NEW DELHI NEWS. अब ट्रेन के प्रस्थान से एक दिन पहले ही इमरजेंसी कोटा के लिए आवेदन देना जरूरी होगा। पहले यात्रा के दिन ही आप इमरजेंसी कोटे के लिए एप्लीकेशन दे सकते थे। रेल मंत्रालय ने यह फैसला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन छूटने से आठ घंटे पहले तैयार करने के हालिया निर्णय के बाद लिया है। रेल मंत्रालय ने इसके लिए सर्कुलर जारी कर दिया है। इसके अनुसार, रात 12 बजे से दोपहर 2 बजे (0000 से 1400 घंटे) के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए इमरजेंसी कोटा का आवेदन यात्रा से एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक ईक्यू सेल में पहुंच जाना चाहिए।
जारी सकुर्लर के अनुसार दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे (1401 से 2359 घंटे) के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए आवेदन यात्रा से एक दिन पहले शाम 4 बजे तक देना होगा। रविवार या सार्वजनिक अवकाश के मामले में, यदि इमरजेंसी कोटा रविवार या उसके बाद के क्लब्ड हॉलिडे पर जारी किया जाना है, तो आवेदन पिछले कार्य दिवस के ऑफिस टाइम में ही देना होगा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ा झटका! 22 से 29 अगस्त तक SECR ने रद्द किया 26 ट्रेनें
बता दें कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के फर्स्ट रिजर्वेशन चार्ट तैयार करने के समय में बदलाव किया है। अब ट्रेन छूटने के 8 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार किया जाएगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल (SECR) ने आपातकालीन कोटा (Emergency Quota – EQ) के लिए आवेदन करने की समय सीमा भी बदल दी है। EQ के लिए अब यात्रियों को पहले से आवेदन देना अनिवार्य होगा। रेल प्रशासन ने बताया कि 14 जुलाई 2025 से नया नियम लागू हो गया है।
ये भी पढ़ें: शिक्षक बनने का मौका…इस वेबसाइट पर 1 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
आपातकालीन कोटे (ईक्यू) के आवेदन का समय
- 05:00 बजे से 14:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए –
ईक्यू आवेदन एक दिन पहले शाम 4:00 बजे तक देना होगा।
- 14:01 बजे से 19:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए –
ईक्यू आवेदन एक दिन पहले शाम 5:00 बजे तक देना होगा।
- 19:01 बजे से 23:59 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए –
ईक्यू आवेदन ट्रेन छूटने से 10 घंटे पहले उसी दिन देना होगा।
- 00:00 बजे से 05:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए –
ईक्यू आवेदन ट्रेन छूटने से 10 घंटे पहले या शाम 5:00 बजे तक, जो भी बाद में हो, देना होगा।