BHILAI NEWS. आपका छत्तीसगढ़ अब बदलने वाला है। एक ऐसा छत्तीसगढ़ जिसमें हर युवा के पास खुद का स्वरोजगार या फिर अच्छी नौकरी होगी। इसके लिए सरकार ने प्रदेश के लिए नई औद्योगिकी नीति तैयारी की है। इससे देश की नामी कंपनियां और उद्योग छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। यह कंपनियां छत्तीसगढ़ में करीब ६.५ लाख करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंच से दी। वे रविवार को भिलाई की रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी में हुए विश्व कौशल महाकुंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि, नया रायपुर में सेमीकंडक्टर चीप्स, एआई डाटा सेंटर की शुरुआत हो चुकी है। फार्मास्यूटिकल की नामी कंपनियों का वेंचर अब छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है। वहीं करीब तीन लाख करोड़ रुपए का एनर्जी के सेक्टर में एमओयू हुआ है। अगले पांच साल में प्रदेश ५ हजार मेगावॉट बिजली पैदा करेगा, जिसके बाद हमें अपने पड़ोसी राज्यों को बिजली उपलब्ध कराएंगे। ये सभी कुछ नई उद्योग नीति के तहत होगा। हम निवेश से ज्यादा राोजगार को प्राथमिकता दे रहे हैं। सीएम ने कहा कि, हमने निवेशकों से कहा है कि आप अपने उद्योगों में स्थानीय युवाओं को नौकरियां दीजिए और हम बदले में आपको विशेष इंसेंटिव देंगे। इसके जरिए प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर खुलेंगे।
युवा अब सकेंगे अपनी स्किल
‘विश्व कौशल महाकुंभ’ के जरिए रूंगटा यूनिवर्सिटी ने एक नया वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है। प्रदेश के ८,१८३ युवाओं को ऑनलाइन मोड में कम्युनिकेशन स्किल, टाइम मैनेजमेंट, चैटजीपीटी, कॅरियर विकल्प, इंस्टाग्राम जैसे दो दर्जन कोर्स नि:शुल्क कराए गए हैं। इस वल्र्ड रिकॉर्ड को गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है। विश्व कौशल महाकुंभ में आए सीएम विष्णुदेव साय ने इस वल्र्ड रिकॉर्ड की घोषणा करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया।
सीएम साय की मौजूदगी में गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के एशिया प्रमुख मनीष विष्णोई ने रूंगटा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति संतोष रूंगटा को वल्र्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट सौंपा और इस नए रिकॉर्ड की घोषणा की। कार्यक्रम में कुलाधिपति संतोष रूंगटा ने इस मौके पर हर्ष व्यक्त करते हुए कि रूंगटा समूह शुरुआत से ही अपनी शिक्षा व्यवस्था को स्किल बेस्ड बनाने पर जोर देता रहा है। स्किल डेवलपमेंट के जिस क्षेत्र को हमने यूनिवर्सिटी के विजन और मिशन में स्थान दिया है, उसकी महत्ता को हमने अपने तर्जुेबे से समझा है। ऐसे में इंडस्ट्रीज के एक्सपर्ट ने इसे समय की मांग बताया है।
आपके घर पहुंचा हार्वर्ड और कैम्ब्रिज
इसी कार्यक्रम में रूंगटा यूनिवर्सिटी ने दुनिया के सबसे नामी संस्थान अमरीका के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और यूनाइटेड किंगडम की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के साथ भी एमओयू पर साइन किए। हार्वर्ड और कैम्ब्रिज तक पहुंचना हर छात्र का सपना होता है, लेकिन विभिन्न कारणों से यह सपना अधूरा रह जाता है। अब ऐसे विद्यार्थियों को बड़े मौके मिलेंगे, क्योंकि हार्वर्ड और कैम्ब्रिज दोनों ही उनके घर तक पहुंचेंगे। छात्र रूंगटा यूनिवर्सिटी के जरिए हार्वर्ड और कैम्ब्रिज के कोर्स बड़ी ही आसानी से करेंगे।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रूंगटा यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. जवाहर सूरीशेट्टी ने कहा कि, यूनिवर्सिटी के बीबीए और एमबीए विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी करने के दौरान ही हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट मिलेगा। इसी तरह कैम्ब्रिज की फैकल्टी रूंगटा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को इंग्लिश का बी-1 अपस्किल सर्टिफिकेट कराएगी। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल और वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रिकेश सेन रहे। उन्होंने भिलाई की तरक्की में रूंगटा ग्रुप के योगदान की सराहना की। कहा कि, जिस तरह आईआईटी भिलाई ने छत्तीसगढ़ को तकनीकी शिक्षा के नए आयाम से जोड़ा है, ठीक वैसे ही रूंगटा समूह भी इस यूनिवर्सिटी के जरिए युवाओं को स्किल करते हुए उनके भविष्य की संभावना को बेहतर बना रहा है।
हुई ज्वाइंट डिग्री की घोषणा
रूंगटा यूनिवर्सिटी के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में गूगल एजुकेशन, आईबीएम और ईसी काउंसिल के साथ ज्वाइंट डिग्री प्रोग्राम की घोषणा भी की गई। गूगल एजुकेशन के इंडिया प्रमुख संजय जैन, आईबीएम से मार्केेट लीडर जगदीश भट्ट, कैम्ब्रिज इंग्लिश के रीजनल मैनेजर समीर पी. चेटरी, इंटरनेशनल ईसी काउंसिल के वाइस प्रेसीडेंट आकाश अग्रवाल के साथ हार्वर्ड बिजनेस स्कूल इंडिया रीप्रजेंटेटिव किरन सूरती कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम की समाप्ती के बाद सीएम साय ने रूंगटा यूनिवर्सिटी के नए प्रशासनिक भवन का उद्घाटन भी किया।
वहीं एक पेड़ मां के नाम मुहिम के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस में पौधेरोपण भी किया। बता दें कि, इस वल्र्ड रिकॉर्ड के जरिए रूंगटा यूनिवर्सिटी ने प्रदेश के ८१८३ युवाओं को एक साथ ऑनलाइन प्लेटफार्म पर विभिन्न स्किल सिखाई। यह अपने तरह का नया रिकॉर्ड था। कार्यक्रम में रूंगटा यूनिवर्सिटी के प्रो-वीसी डॉ. सौरभ रूंगटा, प्रो वीसी डॉ. मनीष मनोरिया, सीईओ सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरएंडडी व रजिस्ट्रार डॉ. एजाजुद्दीन, डॉ. संजीव शुक्ला, डॉ. मनोज वर्गीस और महेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।