BHILAI NEWS. भिलाई शहर एक बार फिर संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार संगीतमय शाम का साक्षी बनने जा रहा है। Sparsh मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, ऑफिसर्स एसोसिएशन बी.एस.पी. और मेलोडी मेकर्स ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में “गोल्डन मेमोरीज़ ऑफ बॉलीवुड – सीजन 6 (A Tribute to Legends)” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

यह आयोजन 20 जुलाई 2025, रविवार को शाम 6:30 बजे से कला मंदिर, सिविक सेंटर, भिलाई में संपन्न होगा। यह कार्यक्रम खास तौर पर बॉलीवुड के स्वर्णिम दौर के महान गायकों, संगीतकारों और कलाकारों को समर्पित रहेगा, जिनके गीत आज भी लोगों की जुबान पर हैं।
कार्यक्रम में भूपेन हजारिका, मोहम्मद रफ़ी, किशोर कुमार, मुकेश, लता मंगेशकर, आशा भोसले, मन्ना डे, ओ.पी. नैयर, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, रवि, मदन मोहन, बप्पी लहरी जैसे दिग्गजों को संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाएगी। मंच पर स्थानीय कलाकारों और गायकों की प्रस्तुतियाँ पुराने गीतों की मधुर स्मृतियाँ पुनः जीवित करेंगी।
कार्यक्रम को सहयोग देने वाले प्रमुख संस्थान:
कार्यक्रम में सहयोग करने वाली प्रमुख संस्थाएं प्रकाश ज्वेलर्स, बालाजी ब्लड सेंटर, सुर्योदय सत्य सेवा प्रमुख संस्थान, तिरंदाज डॉट कॉम, ग्लोबल डिजिटल मीडिया, मीनोचा प्रिंटर्स एंड एडवर्टाइजर्स, ड्रीम इवेंट्स, जालाराम कैटरर्स, डिजीटल स्टोरी शामिल है।
यहां करें संपर्क
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इस 72250 59701 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं अथवा अन्य किसी प्रकार की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इस 72250 59701 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं अथवा अन्य किसी प्रकार की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।
यह कार्यक्रम न केवल पुराने सुनहरे गीतों की झलक देगा बल्कि नए कलाकारों को मंच प्रदान कर, छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को भी समृद्ध करेगा। संगीत प्रेमियों के लिए यह शाम बेहद खास और यादगार बनने वाली है।
“गोल्डन मेमोरीज़ ऑफ बॉलीवुड” की इस छठी कड़ी से उम्मीद की जा रही है कि यह आयोजन भी पहले की तरह जबरदस्त सफलता हासिल करेगा और दर्शकों के दिलों में सुरों की एक अमिट छाप छोड़ेगा।