NEW DELHI NEWS. सरकारी नौकरी की तलाश में घूम रहे बेरोजगार युवाओं के लिए मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बंपर वैकेंसी निकाली है। डेटा इंजीनियर, मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, हेड सहित विभिन्न 592 पदों पर भर्ती निकाली गई है। किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से बीई/बीटेक/ एमबीए/ पीजी/ लॉ डिग्री/ सीए/ सीएमए आदि की डिग्री होनी चाहिए। इसके लिए 17 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए वेबसाइट www.bankofbaroda.in आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज, संस्थान और विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट/बीई/बीटेक/एमबीए/पीजीडीएम/पोस्ट ग्रेजुएशन/लॉ डिग्री/सीए/सीएमए/सीएफए आदि की डिग्री होनी चाहिए। इसके लिए फी भी तय कर दी गई है, जिसके अनुसार सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वाले 600 रुपए और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वालों को 100 रुपए ही आवेदन में लगेंगे। इसका चयन इंटव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: फिर बढ़ी विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें, 14 नवंबर तक बढ़ाई गई न्यायिक रिमांड
जारी विज्ञापन के अनुसार काम के आधार पर सैलरी तय की जाएगी। इसमें आवेदन के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, उम्मीदवारों का सिग्नेचर जरूरी है। इस भर्ती के लिए आवदेक की उम्र 22-50 वर्ष होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: कैमरे ने एसपी की गाड़ी को भी नहीं छोड़ा भेज दिया SMS से चालान, कहा ऊपर वाला सब देख रहा है
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद फोटो सिग्नेचर सहित जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।