WHATSUP NEW UPDATE NEWS. व्हाट्सएप एक बार फिर से अपने यूजर्स को खास तोहफा देने वाला है। इस बार यूजर्स को व्हाट्सएप ऐसा फीचर देने वाला है। जहां पर किसी भी फोटो को सर्च करने के लिए गूगल में जाने के बजाए व्हाट्सएप पर ही सर्च कर सकेंगे। ये फीचर काफी खास और मजेदार होने वाला है।
बता दें, व्हाट्सएप अपने यूजर्स को लगातार नए और तरह-तरह के फीचर दे रहा है। जो यूजर्स के लिए काफी उपयोगी भी साबित हो रहा है। इस बार यूजर्स को गूगल का मजा भी व्हाट्सएप में देने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए कंपनी टेस्टिंग कर रही है और जल्द ही इस फीचर को यूजर्स को यूज करने के लिए दिया जाएगा। इस फीचर के बाद यूजर्स को फोटो सर्च करना आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ेंःरॉयल एनफील्ड बियर 650 लॉन्च, पावरफुल इंजन और आकर्षक लुक के साथ धूम मचाने को तैयार
वेब बेस्ड इमेज सर्च कर सकेंगे
व्हाट्सएप का यह नया फीचर वेब बेस्ट इमेज सर्च करने में उपयोगी होगी। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स को शेयर की गई फोटो को वेरिफाई करने में भी मदद मिलेगा। इस फीचर को इमेज देखते इसे एप के ऑप्शन मेनू के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। इस फीचर से सुरक्षा और सुविधा प्राप्त होगी।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp में वीडियो कॉल के दौरान मिलेगा Best quality , low light फीचर होगा मजेदार
इस तरह से कर सकेंगे यूज
इस नए फीचर को आने वाले दिनों में लोगों के लिए रोल आउट किया जाएगा ताकि यूजर्स इसे यूज कर सकें। इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को चैट से एक फोटो का चयन करना होगा। स्क्रीन के ऊपरी दाए कोने में तीन बिंदु मेनू पर टैप करना होगा और वेब पर खोजे ऑप्शन चुनना होगा। इससे यूजर का टाइम बचेगा।