INDORE NEWS. इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां 29 साल की महिला ने अपने पति वसीम कल्लू पठान और सास गुड्डो बी पर हलाला कराने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि पति ने उसे तीन तलाक दिया। वापस साथ रखने के लिए एक रिश्तेदार के साथ अनुबंध के तहत हलाला कराने का वादा किया। मगर, बाद में वादे से मुकर गया।

पति और सास को हिरासत में लिया
पुलिस ने आरोपी पति और सास को हिरासत में ले लिया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी साल 2010 में सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद से ही पति और सास दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। उनका कहना था कि तीन बच्चे हो गए हैं और परिवार का खर्च नहीं चल पा रहा, इसलिए महिला को अपने मायके से मदद लानी होगी।

तीन तलाक देकर घर से निकाला
जब महिला ने मदद करने से इनकार किया, तो मारपीट शुरू हो गई। अक्टूबर 2024 में पति ने महिला को मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। महिला के अनुसार, पति ने इसकी लिखित व्यवस्था भी कर ली थी और कागज अपने पास रख लिए। महिला ने बताया कि वे अपने पति के साथ रहना चाहती थीं, इसलिए परिवार के माध्यम से बातचीत की।

हलाला करने की रखी थी शर्त
मगर, पति ने शर्त रखी कि वे वापस साथ तभी रह सकते हैं, जब महिला हलाला करेगी। दिसंबर 2025 में पति के रिश्तेदार सईद पुत्र शहजाद के साथ 500 रुपए के स्टाम्प पेपर पर यह हलाला कराया गया। हालांकि, महिला का आरोप है कि हलाला पूरा होने के बाद भी पति ने वादा तोड़ दिया और दो बच्चों को अपने पास रख लिया, जबकि एक बच्चा महिला के साथ है।

थाने में दर्ज कराई एफआईआर
पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला सोमवार को खजराना थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी पति और सास को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।




































