NEW DELHI NEWS. आज के दौर में इंटरनेट (Internet) सबकी जरूरत बन चुकी है। अगर इसकी स्पीड धीमी पड़ जाए तो आप हैरान या परेशान हो जाते हैं। ऐसे में बिना किसी को दोष देने या गुस्से में सर्विस प्रोवाइडर को कॉल करने से पहले सबसे अच्छा उपाय होता है एक बार इंटरनेट स्पीड टेस्ट कर लेना। ये प्रोसेस बहुत ही आसान है और सिर्फ कुछ सेकेंड में आपको ये बता देता है कि दिक्कत आपके नेटवर्क में है या किसी और वजह से स्पीड धीमी है।
दरअसल, जब तक नेट स्मूथ चलता रहता है हममें से ज़्यादातर लोग इसकी स्पीड के बारे में नहीं सोचते., लेकिन जब बफरिंग शुरू हो जाती है तब एहसास होता है कि कहीं कुछ गड़बड़ है। ऐसे में स्पीड टेस्ट करके ये जाना जा सकता है कि आप अपने प्लान के मुताबिक इंटरनेट पा रहे हैं या नहीं। कई बार परेशानी आपके इंटरनेट में नहीं बल्कि आपके वाई-फाई, राउटर या डिवाइस में भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें: वन मंत्री के भतीजे की भीषण सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद हादसा
अगर आप बिल्कुल सटीक रिज़ल्ट चाहते हैं तो वाई-फाई की बजाय ईथरनेट केबल से डिवाइस को सीधे कनेक्ट करें. साथ ही, यह भी ध्यान रखें कि उस वक्त कोई और डिवाइस इंटरनेट यूज़ न कर रहा हो और आपके बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स बंद हों। दिन में अलग-अलग समय पर टेस्ट करने से आपको अपने इंटरनेट की औसत स्पीड का भी अंदाज़ा मिलेगा।
ऐसे चेक करें
Fast.com (Netflix का टूल है, जल्दी लोड होता है या फिर गूगल पर बस टाइप करें “speed test” और जो पहला रिज़ल्ट आए उस पर क्लिक करें।
इसके बाद “Go” या “Start” बटन दबाएं और 10–15 सेकेंड तक इंतज़ार करें. आपको तीन अहम आंकड़े दिखाई देंगे।
Download Speed (Mbps), यह बताता है कि आपके डिवाइस तक डेटा कितनी तेजी से पहुंच रहा है. फिल्में स्ट्रीम करने, वेबसाइट खोलने या फाइल डाउनलोड करने के लिए ये सबसे ज़रूरी है।
Upload Speed (Mbps) – यह दर्शाता है कि आपके डिवाइस से डेटा कितनी तेजी से बाहर जा रहा है. वीडियो कॉल, ऑनलाइन गेमिंग या क्लाउड स्टोरेज के लिए इसकी अहमियत होती है।
Ping या Latency (ms) – ये टाइम होता है जो डेटा को सर्वर तक पहुंचने और वापस आने में लगता है। जितना कम, उतना बेहतर, खासकर गेमिंग या वीडियो कॉलिंग जैसी एक्टिविटी में।
https://www.youtube.com/watch?v=O9f1WM1rdqQ
ये स्पीड अच्छा माना जाता है
ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप इंटरनेट का इस्तेमाल कैसे करते हैं। अगर आप सिर्फ वेब ब्राउज़िंग और ईमेल्स तक सीमित हैं तो 5 Mbps भी काफी है। लेकिन अगर आप HD वीडियो देखते हैं तो कम से कम 10 Mbps चाहिए और 4K स्ट्रीमिंग के लिए 25 Mbps या उससे ज़्यादा स्पीड ज़रूरी होती है। गेमिंग और वीडियो कॉलिंग में Upload Speed और Latency का भी बहुत बड़ा रोल होता है। अगर आप अपने इंटरनेट को परिवार या दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं तो बेहतर अनुभव के लिए हाई-स्पीड प्लान चुनना ज़रूरी है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ा झटका! 22 से 29 अगस्त तक SECR ने रद्द किया 26 ट्रेनें