BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के राजपुर में धर्मांतरण के चल रहे मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष व आरएसएस संघ के नेताओं ने सरकारी अधिकारियों पर इसे शह देने का आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि एसडीएम ने ईसाई समुदाय को सभा करने की परमिशन दी थी।उसी की आड़ में धर्मांतरण का खेल चल रहा था। उन्होंने इस मामले की शिकायत सरगुजा सांसद एवं विधायक से भी की है।
ये भी पढ़ें:बिलासपुर में ढाबे की आड़ में नशा कारोबार का भंडाफोड़, 1.5 करोड़ की संपत्ति सीज
आपको बता दें कि ग्राम बैढ़ी में परसों बेक नाम के व्यक्ति के घर के बाहर धर्मांतरण का खेल चल रहा था। इसमें लगभग 200 ग्रामीणों को बुलाया गया था और उन्हें प्रलोभन दिया जा रहा था। इस मामले में पुलिस की टीम ने संदीप भगत और परसों बैक नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। आज इस पूरे मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं आरएसएस के ग्राम विकास जिला सहसंयोजक ने एसडीएम द्वारा दी गई परमिशन की कॉपी दिखाते हुए कहा कि बड़े विभागीय अधिकारी की सहमति से धर्मांतरण का यह खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि जहां ईसाई समुदाय के सभा करने की अनुमति एसडीएम ने दिया था। वहां एक भी ईसाई समुदाय के लोग निवास नहीं करते हैं। वहां इस सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल खुलेआम किया जा रहा था।
नगर पंचायत राजपुर के अध्यक्ष एवं आरएसएस के ग्राम विकास के जिला सहसंयोजक धर्म सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एसडीएम के साथ तहसीलदार की भी इसमें संलिप्तता है। क्योंकि जब प्रशासन की टीम कार्रवाई करने गई थी, तो तहसीलदार ने इस घटनाक्रम का पंचनामा बनाने से इनकार कर दिया था।
इसके लिए भाजपा नेताओं एवं आरएसएस संघ के नेताओं ने एक गोपनीय बैठक भी की है। इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए संसद एवं विधायक शिकायत भी की है। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को शासकीय काम से मतलब नहीं है, बल्कि दूसरे कामों में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।