WASHINGTON NEWS. वॉट्सएप के साथ ही अब इंस्टाग्राम भी अपने एप को लगातार अपग्रेड कर रहा है। इसी के साथ पर इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया जा सकता है। इंस्टाग्राम पर जल्द ही नया लॉक्ड रील्स फीचर आ सकता है। इसके जरिए क्रिएटर्स और ब्रांड्स एक्सक्लूसिव वीडियो शेयर कर सकेंगे, जिन्हें केवल एक सीक्रेट कोड का उपयोग करके एक्सेस किया जा सकेगा। अभी यह फीचर परीक्षण के चरण में है और इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग की तिथि अभी तक तय नहीं की गई है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी रील को पासवर्ड से लॉक कर पाएंगे। यूजर्स पासवर्ड डालकर ही रील वीडियो को एक्सेस कर पाएंगे। इसके साथ ही कंपनी iPad के लिए डेडिकेटेड ऐप पर भी काम कर रही है। यहां हम आपको इंस्टाग्राम के रील लॉक फीचर के बारे में जानकारी दे रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक Instagram ने अपने Design अकाउंट पर एक लॉक्ड Reel पोस्ट की है।
इस रील को एक्सेस करने के लिए यूजर्स से Enter secret code मांगा गया। कोड का हिंट 1st # in the caption यानी कैप्शन में दिया गया पहला हैशटैग था। इस Reel का कोड threads था। जब यूजर ने सही कोड डाला, तो एक बैनर दिखने को मिला जिस पर coming soon लिखा था। इंस्टाग्राम का यह फीचर ब्रांड्स और कंपनियों के लिए फायदेमंद होगा।
इसके साथ ही यह यूजर एंगेजमेंट को बढ़ाने और प्रोडक्ट लॉन्च, स्पेशल अनाउंसमेंट, या सीक्रेट कंटेंट के लिए सस्पेंस और एक्साइटमेंट एलिमेंट जोड़ सकता है। बात करें नॉर्मल यूजर्स के लिए तो इसकी मदद से वे अपने फैमली और फ्रेंड्स के साथ एक्सक्लूसिव कंटेंट शेयर कर सकते हैं। Instagram ने फिलहाल इस फीचर को लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फीचर सभी यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जाएगा या नहीं।
रील लॉक करने वाला यह फीचर इंस्टाग्राम के पिछले Reveal Sticker और Frames टूल्स की याद दिलाता है। Reveal Sticker फीचर स्टोरी को ब्लर कर देता है। इसे देखने के लिए यूजर को DM भेजना होता है। Frames फीचर की बात करें तो इसमें पुराने पोलरॉइड कैमरों की तरह फोटो के चारों ओर ग्रे बॉर्डर होता है। इस फोटो देखने के लिए यूजर को फोन शेक करना पड़ता है। यह फीचर पहली बार Coachella 2024 में देखा गया था।