RAIPUR NEWS. सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो बड़े निर्णय लिए हैं। सीएम के निर्देश के बाद मुंगेली जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता (ईई) आरके मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि मनियारी जलाशय और पथरिया जलाशय जैसी महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाएं वर्षों से अधूरी पड़ी हैं, जो लापरवाही का स्पष्ट प्रमाण हैं।
दुर्ग में स्कूटी की डिक्की से 18 लाख की उठाई गिरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
दूसरी ओर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) जगदीश कुमार शास्त्री को पद से हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में जिले का अत्यंत खराब प्रदर्शन जिले में शिक्षा व्यवस्था की गंभीर खामी को दर्शाता है और ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में शिथिलता और जवाबदेही से बचने का युग समाप्त हो चुका है।
इससे पहले, इसके अलावा गौरेला पेंड्रा मरवाही के आदिवासी ग्राम चुकतीपानी में चौपाल लगाई। ग्रामीणों ने सीएम को गांव में पेयजल व्यवस्था की समस्या बताई। सीएम ने जल जीवन मिशन में लापरवाही की शिकायत पर चौपाल में ही पीएचई के सब इंजीनियर नारायण सिंह कंवर को फटकार लगाई।
उन्होंने सब इंजीनियर से सख्त लहजे में कहा, या तो काम करो, नहीं तो सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो। यह सरकार का काम है, कोई मजाक नहीं। इसके बाद ‘गेट आउट’ कहकर वहां से हटा दिया।
बेलगहना में कॉलेज व सब स्टेशन बनेगा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को बिलासपुर जिले में कोटा ब्लॉक के आमागोहन में उतरा। मुख्यमंत्री ने लोगों से चर्चा की और समाधान पेटी में डाले गए आवेदनों की निराकरण की स्थिति जानी। इस दौरान सीएम ने कहा कि बेलगहना में कॉलेज खुलेगा और आमागोहन को 33 केवी का विद्युत सब स्टेशन और सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।