RAIPUR NEWS. पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने उन्हें विशेष अदालत में पेश करते हुए रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।
ये भी पढ़ेंःदंतेवाड़ा-नारायणपुर में 31 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई इनामी नक्सली भी शामिल
EOW की विशेष अदालत ने कवासी लखमा को एक बार फिर से 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं। अब EOW को 11 अप्रैल तक पूछताछ के लिए कवासी लखमा की हिरासत मिली है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कवासी लखमा को 5 दिन की रिमांड पर रखा गया था। इस अवधि के दौरान EOW ने उनसे गहन पूछताछ की। रिमांड अवधि खत्म होने पर उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद रिमांड बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
ये भी पढ़ेंःपिता ने अपने ही जिगर के टुकड़े की बेरहमी से की हत्या, फिर खुद भी लगाई फांसी..जानें वजह
EOW कवासी लखमा से आबकारी विभाग से जुड़ी कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के मामलों में पूछताछ कर रही है। मामले में अब अगली सुनवाई और जांच की दिशा पर सभी की नजरें टिकी हैं।
आपको बता दें कि शराब घोटाले मामले में ईडी ने 15 जनवरी को कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। इससे पहले उनसे 2 बार ईडी दफ्तर बुलाकर पूछताछ की गई थी। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार करने से पहले ईडी ने उन्हें सात दिन कस्टोडियल रिमांड में लेकर पूछताछ की थी। उसके बाद 21 जनवरी से चार फरवरी तक लखमा को 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
पिछली सुनवाई के दौरान जेल में पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं होने के कारण लखमा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने लखमा की 18 फरवरी तक रिमांड बढ़ा दी थी।
इससे पहले मंगलवार काे ईओडब्ल्यू ने कवासी लखमा काे प्राेटेक्शन वारंट के लिए आवेदन दिया था, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। कोर्ट ने लखमा को 7 अप्रैल तक कस्टोडियल रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।