NEW DELHI NEWS. वॉट्सएप (WhatsApp)पर वीडियो कॉल में जल्द प्राइवेसी कंट्रोल के नए टूल मिल सकते हैं। यूजर्स के लिए इनकमिंग वीडियो कॉल आने पर कैमरा बंद रखने के ऑप्शन की टेस्टिंग चल रही है। बताया गया कि स्पैम कॉल्स से फर्जीवाड़े की शिकायतों को देखते हुए इस सुविधा को लॉन्च किया जा रहा है। दरअसल, WhatsApp का एक और फीचर वीडियो कॉल फीचर है जो कि अपने लॉन्च के बाद से वन टू वन कंवर्सेशन से लेकर एक साथ 32 लोगों को होस्ट करने वाले ग्रुप कॉल तक के लिए तैयार हो गया है। यह निजी या प्रोफेशनल इस्तेमाल के लिए सबसे लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म में से एक है।
अब WhatsApp वीडियो कॉल के लिए एक बड़ा अपडेट लाने वाला है जो यूजर्स को ज्यादा प्राइवेसी कंट्रोल दे सकता है। WhatsApp इनकमिंग वीडियो कॉल के दौरान कैमरा बंद करने का एक नया ऑप्शन पेश कर सकता है। इस फीचर को एंड्रॉयड ऑथोरिटी ने WhatsApp बीटा वर्जन (Android के लिए 2.25.7.3) पर देखा है। जब आप वीडियो कॉल रिसिव कर रहे होते हैं तो आपको टर्न ऑफ योर वीडियो का ऑप्शन नजर आएगा। अगर आप इस ऑप्शन पर टैप करते हैं तो कैमरा बंद हो जाएगा और कॉल सिर्फ वॉयस कॉल होगी।
ये भी पढ़ें: साय कैबिनेट का बड़ा फैसला… ईओडब्ल्यू करेगा भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार की जांच, कैबिनेट के ये फैसले भी पढ़ें
वर्तमान में आप कॉल एक्सेप्ट करने के बाद ही वीडियो कॉल को डिसेबल कर सकते हैं। आप इसे पहले से नहीं कर सकते हैं। जब आप अपना वीडियो बंद करने का ऑप्शन चुनते हैं तो WhatsApp उसी कॉल के लिए एक्सेप्ट विद आउट वीडियो का एक और ऑप्शन डिस्प्ले करेगा। जब आप वीडियो कॉल रिसिव करते हैं तो WhatsApp डायरेक्ट आपके फ्रंट कैमरे पर खुलता है। फोन रिंग होने पर आपको अपने फ्रंट कैमरे का प्रीव्यू भी मिलता है।
ये भी पढ़ें: दीवानियत में सोनम बाजवा की Entry, इस एक्टर के साथ बनेगी जोड़ी, इसमें दिखेगा प्यार में पागलपन
नए फीचर को यूजर की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करने के तरीके के तौर पर देखा जा रहा है, अगर उन्हें अंजान नंबर से वीडियो कॉल मिलते हैं तो यह फायदेमंद फीचर है। आपको बता दें कि आपको अंजान नंबरों से वॉयस या वीडियो कॉल एक्सेप्ट नहीं करना चाहिए, लेकिन अगर आप फिर भी ऐसा करते हैं, तो यह फीचर मददगार हो सकता है।
ये भी पढ़ें: सीडी कांड फिर चर्चा में….पूर्व CM भूपेश को बरी वाले आदेश के खिलाफ CBI ने रिवीजन फाइल की, जानिए पूरा मामला
यह फीचर आपके कॉन्टैक्ट से वीडियो कॉल के लिए भी उपयोगी हो सकता है, अगर आप कभी ऐसी कंडीशन में हों जहां आप अपना कैमरा ऑन नहीं कर सकते। इन सब से पूरी तरह बचाव के लिए आप WhatsApp पर इस फीचर को ऑन कर सकते हैं जो अंजान नंबरों से कॉल को बंद करा देता है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक… सेना ने 155 बंधकों को छुड़ाया, 27 लड़ाके ढेर; BLA का दावा- 30 जवान भी मारे गए
यह अभी भी आपकी कॉल लिस्ट में नजर आएगा, लेकिन अगर यह फीचर चालू है तो आपको अंजान नंबरों से वॉयस या वीडियो कॉल से निपटने की जरूरत नहीं है। हालांकि इस फीचर को यूजर्स कब से उपयोग कर पाएंगे। यह पता नहीं है।