AMBIKAPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए जा रहे लोगों की तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौके पर की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से लगे नारायणपुर हथिनाला मार्ग की है। हाथीनाला पुलिस ने तीन घायलों को चोपन अस्पताल भेज दिया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम चोपन की तरफ से छत्तीसगढ़ की तरफ आ रहा ट्रक अचानक से अनियंत्रित हो गया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, चालक ने स्टेयरिंग पर अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए रामानुजगंज की तरफ से जा रही क्रेटा कर को अपनी चपेट में ले लिया। इससे कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: भिलाई की ग्रीन वैली कॉलोनी में महिला गॉर्ड संग 4 युवकों की झूमाझटकी, छेड़खानी… गिरफ्तार
कार में फंसे शवों को रात 8 बजे तक निकाला जा सका। मृतकों में करौंदा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि प्रकाश मिश्रा भी शामिल हैं। रात 11 बजे तक कार को कटर मशीन से काट कर दूसरे घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया। बताया गया की जब हादसा हुआ तो वहीं पास में ही चाय पीकर अपने ट्रक में जा रहे एक ट्रक ड्राइवर और एक दूसरा व्यक्ति भी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उनकी भी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Video : कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार वाहन में भाजपा सरकार की योजनाओं का प्रचार
इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थी और देर रात तक बचाव कार्य किया गया। हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन भिजवाया। वहीं घटना में मृत सभी लोगो के शवों को दुद्धी भिजवाया गया।
ये भी पढ़ें: एक बुजुर्ग को हाथी ने उतारा मौत के घाट, दूसरे को जंगल उठा ले गया तेंदुआ
पुलिस सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ से एक कार में सवार होकर सात लोग प्रयागराज महाकुंभ घूमने जा रहे थे। रविवार की शाम जैसे ही वे हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली के पास वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर पहुंचे, इसी दौरान चोपन की तरफ से रेणुकूट की तरफ जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए कार से टकरा गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्रेलर चालक की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक राहगीर भी चपेट में आ गया जिससे उसकी भी मौत हो गई। तीनों घायलों को तत्काल एंबुलेस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन भिजवाया।