RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा में नामांकन भरने गए प्रत्याशी का फिल्मी स्टाइल से अपहरण कर लिया गया। बताया जा रहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पचरी निवासी योगेश दास गुरु गोसाई पचरी वार्ड 18 के लिए नामांकन भरने तिल्दा जनपद पंचायत कार्यालय गये थे।
बताया जा रहा है कि प्रत्याशी नामांकन भरने के बाद जैसे ही बाहर निकले तभी टिकेश्वर मनहरे और उसके साथियों ने हाथ से नामांकन की रसीद और जरूरी दस्तावेज छीनकर फाड़ दिये और अश्लील गालियां देते हुए चुनाव न लड़ने की धमकी दी। उसके बाद फिल्मी स्टाइल में टिकेश्वर मनहरे अपने 4 से 6 साथियों के साथ योगेश को जबरन गाड़ी में जनपद पंचायत कार्यालय से अपहरण कर फरार हो गये।
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस में शाहिद की देवा को टक्कर दे रही अक्षय की स्काई फोर्स…जानिए कितना हुआ कलेक्शन
तिल्दा के जानकारों के मुताबिक पिछले कई सालों से इस पंचायत में कोई भी दूसरा नामांकन नहीं भरता है, सिर्फ मनहरे परिवार के लोग ही यहां जनपद सदस्य बनते रहे हैं।पहली बार योगेश ने नामांकन भरने की हिम्मत की तो उसका अपहरण कर लिया गया। बताया जा रहा है कि टिकेश्वर मनहरे और उसके साथियों ने कई घंटो तक योगेश को भैंसा गांव में बंधक बनाकर रखा और दबाव बनने के बाद देर रात रायपुर में छोड़कर अपहरणकर्ता फरार हो गये।
ये भी पढ़ें… CA ने किया बजट 2025 का ‘पोस्टमार्टम’, जानें आप पर क्या होगा असर
अपहरण की खबर आग की तरह पूरे तिल्दा ब्लॉक में फैली तो योगेश के समर्थक तिल्दा थाने पहुंचे। जहां FIR की मांग करने लगे, वहीं पुलिस जांच के बाद FIR दर्ज करने की बात कर रही थी। जब ये जानकारी भाजपा के आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब तक पहुंची तो वो अपने समर्थकों के साथ तिल्दा पहुंचकर थाने में धरना देकर आधी रात में FIR दर्ज करवाई। फिलहाल तिल्दा थाना पुलिस ने टिकेश्वर मनहरे, राहुल डहरिया समेत उसके अन्य साथियों के खिलाफ अपहरण समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें: तंबाकू कोराबारी के घर सेंट्रल GST टीम का छापा, नकली उत्पाद बनाने और GST चोरी की शिकायत पर कार्रवाई