NEW DELHI NEWS. भारत में मेटा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने मेटा पर वॉट्सएप (WhatsApp) यूजर्स का डेटा फेसबुक के साथ साझा करने से रोक लगा दी है। CCI का मानना है कि मेटा ने यूजर्स को अपनी प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार करने के लिए मजबूर किया। मेटा पर 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। CCI के फैसले की आलोचना करते हुए मेटा ने कहा कि इस तरह के फैसले लेने की जरूरी टेक्नोलॉजी समझ नहीं है। ऐसे फैसले से पहले उसे कंपनी से परामर्श करना चाहिए था।
दरअसल, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी CCI ने मेटा पर अपने पोजिशन का गलत इस्तेमाल करके 2021 की प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है। इस फैसले से मेटा का दुनिया के बड़े मार्केट भारत में कारोबार प्रभावित हो सकता है, क्योंकि अब WhatsApp पर विज्ञापन मकसद को पूरा करने के लिए डेटा शेयर करने पर रोक लगा दिया है।
ये भी पढ़ें: बस्तर में 1500 जवानों का बड़ा ऑपरेशन… मुठभेड़ में 12 हार्डकोर नक्सली ढेर, शव के साथ हथियार भी बरामद
CCI ने मेटा पर 24.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और डेटा शेयर करने पर पांच साल के लिए रोक लगा दिया है। यह निर्णय मेटा के लिए खास बन जाता है, क्योंकि भारत मेटा का सबसे बड़ा बाजार है, जहां उसके 350 मिलियन से ज्यादा फेसबुक यूजर हैं और 500 मिलियन से ज्यादा WhatsApp यूजर हैं।
ये भी पढ़ें: एशिया बुक में दर्ज होगा कॉमर्स गुरू डॉ सन्तोष राय का नाम, दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर टीम के साथ करेंगे प्रदर्शन
मेटा को डर है कि इस तरह से डेटा शेयरिंग पर प्रतिबंध से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पर्सनलाइज्ड विज्ञापन में कमी आ सकती है। उदाहरण के लिए भारतीय ब्रांड की ओर से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देने की संख्या में कमी हो सकती है, जिससे कंपनी की कमाई भारत में कम हो सकती है। भारत में मेटा का ऐड रेवेन्यू साल 2023-24 में करीब 351 मिलियन डॉलर था। मेटा CCI के आदेश को चुनौती देगा। हालांकि इस कानूनी प्रक्रिया में कई माह लग सकते हैं। मेटा ग्लोबली कई चुनौतियों का सामना कर रहा है।
ये भी पढ़ें: Liquor Scam : पूर्व मंत्री लखमा की Z श्रेणी की सुरक्षा हटाई गई, पत्नी-बेटे के ट्रांजेक्शन को भी खंगाल रही ईडी
रिपोर्ट के अनुसार इस फैसले के बाद वॉट्सऐप के कुछ फीचर्स को बंद किया जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल इस फैसले से होने वाले नुकसान की जानकारी नहीं दी है। मेटा ने अपने जवाब में कहा है कि डेटा कलेक्शन या शेयरिंग अनुचित तरीके से नहीं होता है। हालांकि, CCI का मानना है कि यह पॉलिसी यूजर को इसे स्वीकार करने या वॉट्सऐप तक पहुंच खोने के लिए मजबूर करती है।