BOLLYWOOD NEWS. बॉलीवुड में एक बार एक्ट्रेस की एंट्री होने जा रही है। अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाने का तैयार है। दरअसल, अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी ‘आज़ाद’ में राशा ने शानदार अभिनय किया है। इस फिल्म में इमोशन्स के साथ एक्शन भी है। प्यार, वफादारी और साहस से भरपूर यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है, जो अभी से ही लोगों की जुबान पर छाई हुई है।
फिल्म ‘आज़ाद’ का डांस ट्रैक ‘उई अम्मा’ रिलीज हो गया है और यह पहले से ही पार्टी के मौसम में तूफान ला रहा है। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन का ये ट्रैक इस साल का बेस्ट देसी पार्टी एंथम होने वाला है। खतरनाक कोरियोग्राफी के साथ, ‘उई अम्मा’ गाने में राशा ने गजब का डांस किया है। उन्हें देखकर हर किसी के मुंह खुले रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: Big Breaking: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार, जानिए कहां से दबोचा गया ठेकेदार
इस ट्रैक को अमित त्रिवेदी ने बनाया है, जिसमें मधुबंती बागची की आवाज़ और अमिताभ भट्टाचार्य का म्यूजिक है। बॉस्को लेस्ली मार्टिस का कोरियोग्राफ किया गया गाना ‘उई अम्मा’ खूब धूम मचा रहा है और लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। अभिषेक कपूर ने ट्रैक के बारे में बात करते हुए कहा कि अमित और अमिताभ के पास एक गाना की आत्मा को पकड़ने की क्षमता है।
ये भी पढ़ें: कोरबा में बड़ी घटना…2 नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर व्यापारी की हत्या कर दी, धरपकड़ के लिए पुलिस की नाकेबंदी
उई अम्मा के साथ, राशा ने हर चीज को पीछे छोड़ दिया है। राशा के डांस ने एकदम सही चिंगारी लगाई है, जिससे यह ट्रैक एंथम बन गया है। मुझे यकीन है कि उई अम्मा पूरे देश में धूम मचाएगी और लाखों लोगों के दिलों पर कब्ज़ा करेगी।
ये भी पढ़ें: अब एक क्लिक में जान सकेंगे राशन कार्ड का स्टेटस, ऑनलाइन-ऑफलाइन होगा आवेदन…जानें पूरा प्रोसेस
‘आज़ाद’ के बारे में बता दें कि ये फिल्म स्वतंत्रता-पूर्व भारत की कहानी को दिखाती है। अजय देवगन, राशा थडानी, अमान देवगन और डायना पेंटी की यह फिल्म एक कुशल घुड़सवार (अजय देवगन) की कहानी बताती है जो क्रूर अंग्रेजी सेना के चंगुल से भाग जाता है। उसका घोड़ा लापता हो जाता है। इस फिल्म में सस्पेंस भी दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पोरबंदर में जमीन से टकराते ही ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों की मौत…नियमित उड़ान के दौरान हादसा