BILASPUR NEWS. बड़ी मशक्कत व रेस्क्यू अभियान के बाद आखिरकार 36 घंटे बाद साइलो (लोहे का भारी स्टोरेज टैंक) को हटा लिया गया है। इसके बाद मलबे में फंसे लोगों को निकाला गया। इस दौरान एक इंजीनियर समेत 3 लोगों के शव मलबे से निकाल लिए गए हैं। इनकी इसी साइलो के नीचे दबने से मौत हो गई है। बता दें कि कुसुम स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत 11 अगस्त 2020 को हुई थी।
इसकी जानकारी लगते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेने से इनकार कर दिया है। उनकी मांग है कि, 50 लाख मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा सरकारी नौकरी और बच्चों की परवरिश की भी मांग की गई है। इससे पहले 2 घायल मजदूरों को गुरुवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें बॉक्स ऑफिस में इस फिल्म के आते ही Pushpa 2 की कमाई की रफ्तार रुकी…जानिए गेम चेंजर ने अब तक कितने कमाए
बता दें कि मुंगली के सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम लोहा फैक्ट्री में 9 जनवरी को साइलो के गिरने से एक इंजीनियर के अलावा 3 मजदूर राखड़ में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सबसे पहले एक मजदूर मनोज धृतलहरे को घायल अवस्था में घटना स्थल से निकाला गया था, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। वहीं 40 घंटे के बाद आज सुबह इंजीनियर और 2 मजदूरों के शव को ढूंढकर निकाला गया।
ये भी पढ़ें: महतारी वंदन के लिए मौका…नगरीय निकाय चुनाव के बाद भर सकेंगे फॉर्म, छूटी महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपए
दरअसल, कुसुम स्मेल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संदीप अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, विशाल अग्रवाल और यश पोद्दार हैं। इस प्लांट में 350 से अधिक मजदूर काम करते हैं। यहां आयरन से कच्चा लोहा बनाने काम होता है। हादसे के बाद कलेक्टर के निर्देश पर उद्योग विभाग के अफसरों ने शुरुआती जांच की, जिसमें मैनेजर और प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। यहां साइलो में क्षमता से अधिक लोड किया गया था, जिसके कारण हादसा हुआ और जोखिम उठाना पड़ा।
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक के घर IT का छापा, 155 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, तीन जिंदा मगरमच्छ भी मिले
जांच रिपोर्ट के आधार पर सरगांव पुलिस ने प्लांट के ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद, इंचार्ज अमित केडिया और प्लांट के प्रबंधकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।