PRYAGRAJ NEWS. 12 साल बाद हो रहे प्रयागराज में महाकुंभ इस बार संगम में स्नान के अलावा सोशल मीडिया ज्यादा चर्चा हो रही है। इसी क्रम में महाकुंभ में खूबसूरत आंखों वाली माला बेचने वाली एक लड़की खूब वायरल हो रही है। मप्र के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली महेश्वर मोनालिसा अपने माता-पिता के साथ माला बेचने महाकुंभ गई है। अब खबर आ रही है कि सोशल मीडिया पर वायरल मोनालिसा ने महाकुंभ मेला छोड़ दिया है। वह अपने घर वापस लौट चुकीं हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में ASP और DSP स्तर के 50 अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी सूची
दरअसल, मोनालिसा महाकुंभ में माला बेच रही हैं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। मोनालिसा के हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते हैं। मोनालिसा का वीडियो बहुत वायरल है, उनके पास अब कंठी-माला खरीदने के लिए विदेशी ग्राहक भी आ रहे हैं, जबकि दिन भर मीडिया के कैमरे उनसे बात करते हैं।
Maha Kumbh 2025: अमूल्य वस्तुओं का नुकसान कर गया अग्निकाण्ड, छलका साधु-संतों का दर्द
मोनालिसा के दादा लक्ष्मण ने बताया कि वह 20 साल पहले पट्टे मिले हैं। उन्होंने बताया कि वह वाराणसी, हरिद्वार से कच्चा माल लेकर आते हैं, यहां मालाएं बनाते हैं। एक माला 20 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये की होती है। इसमें रुद्राक्ष सहित अन्य मोतियों की माला होती है।
ये भी पढ़ें: आसमान में बड़ा हादसा, उड़ने के शौक ने ले ली दो की जान
मोनालिसा के दादा ने बताया कि परिवार कई वर्षों से मालाएं बनाकर बेचता है। इसमें ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर सहित अन्य धार्मिक स्थलों या मेलों में माला बेचने जाते हैं। दादा लक्ष्मण ने बताया कि मोनालिसा की एक बहन और दो भाई है। मोनालिसा माता-पिता के साथ ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर सहित अन्य धार्मिक स्थलों और मेलों में माला बेचने जाती है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले टीआई पर एक्शन, एसपी ने किया सस्पेंड
वहीं, मोनालिसा ने बताया कि वह बहुत खुश हैं, कहती हैं मुझे तो भरोसा नहीं होता कि मुझे अब करोड़ों लोग जानते हैं। कदाचित मैं सेलीब्रेटी बन गई हूं। मोनालिसा को इंदौर की रहने वाली बताया गया था। आंखों का रंग अलग होने के कारण “मोनालिसा” की सौंदर्य प्रशंसा हो रही है तो उनका गरीबी में बीता बचपन और पीड़ा भरी कहानी लोगों को झकझोर रही है।