SAKTI NEWS.सक्ती जिले में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है। घटना हसौद थाना क्षेत्र ग्राम धमनी की है। जहां 60 साल की महिला मंगली बाई मित्तल घर मे अकेले रह रही थी। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति के द्वारा महिला की हत्या कर आरोपी फरार हैं।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मौके पर डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक की टीम भी बुलाई गई थी, मगर आरोपी के बारे में कोई पता नहीं चल सका है। फिलहाल हसौद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ेंःUP से छत्तीसगढ़ लौट रही पुलिस गाड़ी पलटी, हादसे में SI की मौत, कई घायल…जानें कैसे हुआ हादसा
सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र के धमनी में एक बुजुर्ग महिला की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर दी गई है। मृतिका महिला मंगली बाई मित्तल घर में अकेली रहती थी। सुबह आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिलने पर हसौद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और घटना स्थल का मौका मुआयना किया है। मृतिका के गले मे चोंट के निशान मिले हैं, साथ ही गले में जो माला थी वो गिरी हुई है।
ये भी पढ़ेंःनाबालिक बेटे के साथ पति की हत्या करने वाली महिला को मिली आजीवन कारावास की सजा
पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक की टीम को भी बुलाई थी। डॉग स्क्वायड व फोरेसिंक टीम के द्वारा भी जांच की गई है। फिलहाल पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। हत्या जायदाद को लेकर होने की आशंका जताई जा रही है, मगर अभी तक हत्या क्यों की गई है और किसने की है ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।