BIJAPUR NEWS. बीजापुर में एक बार फिर से नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या कर ग्रामीण के शव को खेत में फेंक दिया। मृतक का नाम ताती कन्हैय्या बताया जा रहा है। नक्सलियों के मद्देड एरिया कमेटी ने शव के पास पर्चा फेंककर हत्या की जिम्मेदारी ली है।
ये भी पढ़ेंः साइबर ठगी से बचना है तो अलर्ट रहें…खुद की सुरक्षा के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स
पुलिस की सख्ती से बौखलाए नक्सलियों ने बीती रात एक बार फिर से पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी है। नक्सलियों ने शव के पास मद्देड़ एरिया कमेटी के नाम का एक पर्चा भी छोड़ा है। इससे पहले बीते शुक्रवार की रात गंगालुर के सावनार में भी नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में दो युवकों की हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ेंः खुद को TTE बताकर महिला ने की लाखों की ठगी, रेलवे में नौकरी लगाने का दिया झांसा, गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार भोपालपटनम थानाक्षेत्र में यह घटना हुई हैं। SP बीजापुर जितेंद्र यादव ने बताया की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बामनपुर के पोषणपल्ली गांव में बीती रात नक्सलियों ने ग्रामीण ताटी कन्हैया की मुखबिरी के आरोप में निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी है।
नक्सलियों ने हत्याकर शव गांव के पास एक खेत में फेंक दिया है। शव के पास नक्सलियों ने मद्देड़ एरिया कमेटी के नाम का पर्चा छोड़ा है। भोपालपटनम थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने बताया कि घटना की खबर मिली है। लेकिन अभी तक किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
बता दें कि शुक्रवार की रात गंगालुर थाना क्षेत्र के सावनार में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में जन अदालत लगाकर दो युवकों की हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: भिलाई के सेंट्रल एवन्यु के सामने बड़ा हादसा, चलती बाइक में लगी आग