BHILAI NEWS. छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा शनिवार 5 अक्टुबर 2024 को दिव्यांग ग्राउंड,सेक्टर-10 भिलाई में चयन एवं कैंप लगाने जा रहा हैं। इस कैंप में चयनित खिलाड़ी उदयपुर में होने वाले नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। यह कैंप DIIC (डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया ) के नियमानुसार किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक मौके प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा शनिवार 5 अक्टुबर को दिव्यांग ग्राउंड सेक्टर-10 भिलाई में कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप के माधयम से 4th नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट उदयपुर जाने वाले अन्य खिलाड़ी का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के सभी नियम DIIC (डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल ऑफ इंडिया ) के नियमानुसार होंगे। बता दें, पिछले दिनों सेक्टर वन क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित हुए सेंट्रल जोन दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में रैंकिंग के आधार पर छत्तीसगढ़ की टीम ने राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था।
छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ अरुण कु श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने पर सिलेक्शन कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 5 अक्टुबर से शुरू हो रहे इस कैंप में खिलाड़ियों को भोजन एवं ठहरने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस कैंप में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ी को संस्था से पंजीकृत होना चाहिए। इसके साथ उनके पपास आधार कार्ड, UDID कार्ड ओरिजिनल एवं फोटो कॉपी को अपने साथ लाना होगा। यह चयन प्रक्रिया टीम के सिनियर कोच अजय विलियम के देख-रेख में होगी | इस कैंप के सम्बन्ध में और जानकारी पाने के लिए खिलाड़ी 7389213556 और 8770592792 नम्बरों पर कॉल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: नई गाइडलाइंस…अब OTT पर गाली-गलौज की जगह बीप देना होगा, धुंधले करने होंगे अश्लील दृश्य