RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में लगातार भर्तियों का दौर चल रहा है। इस बीच, प्रदेश में 650 पदों पर भर्ती होने जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अस्पतालों में उन्नत चिकित्सकीय उपकरण के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती भी की जा रही है। प्रदेश में दूरस्थ अंचलों में भी चिकित्सकीय सेवाओं की बेहतर उपलब्धता लोगों को मिल सकें, इस बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर जल्द भर्ती के निर्देश दिए हैं।
इसके बाद वित्त विभाग ने स्वास्थ्य विभाग में रिक्त विभिन्न 650 पदों पर भर्ती की अनुमति दे दी है। वित्त विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग को स्टॉफ नर्स, टेक्नीशियन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ड्रेसर, वार्ड व्वाय, वार्ड आया आदि के कुल 650 पदों पर भर्ती के लिए अनुमति प्रदान की गई है। अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर उक्त पदों की भर्ती की जाएगी।
ये भी पढ़ें: दुर्ग में BJP ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर सियासत
इसमें स्टॉफ नर्स के 225, सायकेट्रिक नर्स के 5, ओ.टी. टेक्नीशियन के 15, डेंटल टेक्नीशियन के 5, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष एवं महिला के 100-100, सहायक ग्रेड-3 एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 25-25, ड्रेसर ग्रेड-1 के 50, तथा वार्ड व्वॉय एवं वार्ड आया के 50-50 इस प्रकार कुल 650 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग ने कई पदों पर भर्ती कर चुकी है।
ये भी पढ़ें: अब इस देश में पढ़ाई Free, भारतीयों को 1 करोड़ की स्कॉलरशिप भी मिलेगी, तुरंत करें ऐसे अप्लाई
दूसरी ओर, पं. जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव, कांकेर, जगदलपुर और रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के अलावा एक-दो अन्य में नए डीन की पोस्टिंग होगी है। अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक को भी बदला जा रहा है। रायपुर में रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी डा. विवेक चौधरी को डीन और सर्जरी विभाग डा. संजय सोनकर को अस्पताल का नया अधीक्षक बनाने की तैयारी है। चिकित्सा शिक्षा के जानकारों के अनुसार मेडिकल कॉलेजों में प्रशासनिक कसावट के लिए बदलाव का खाका तैयार किया गया है। इसके अलावा एक वजह जगदलपुर, दुर्ग और कांकेर मेडिकल कॉलेज में डीन के पद खाली होना भी है। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डा. यूएस पैकरा को डा. विष्णु दत्त के रिटायरमेंट के बाद प्रभारी चिकित्सा शिक्षा संचालक बनाया गया है।