JASHPUR NEWS. बगीचा थाना क्षेत्र में आज कैलाश गुफा से लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित हो जाने से दुर्घटना होकर पलट गई। इस हादसे में 5 लोगों की हालत गंभीर है। वहीं इस घटना में 15 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: ED के नाम पर रिटायर्ड अधिकारी से 54 लाख की ठगी, 3 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
बगीचा SDM ओंकार यादव ने बताया कि सभी लोग पिकअप गाड़ी से कैलाश गुफा मंदिर गए थे। इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी के नीचे दब जाने से वहां अफरातफरी मच गई थी। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी पहुंच कर घायलों को निकाल कर उन्हें उपचार के अस्पताल भेजा गया। बगीचा थाना क्षेत्र का सोनगेरसा के समीप हादसा की सूचना पर बगीचा थाना पुलिस जांच में जुट गई है। वाहन में करीब 25 लोग सवार थे।
ये भी पढ़ें: कांग्रेसियों का अनोखा प्रदर्शन, भैंस के आगे बजाई बीन… जानें क्यों
जशपुर के बगीचा क्षेत्र में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने त्वरित संज्ञान लिया है। सीएम कार्यालय से जारी अपडेट के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही कैंप कार्यालय बगिया ने तत्काल कार्रवाई की। जिला प्रशासन को घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। मौके पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम भेजी गई है, और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।