BALODABAZAR NEWS. छत्तीसगढ़ में कई बार प्लांट के हादसे में मजदूरों की जा चली जाती है। इस बीच, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के के हथबंद थाना क्षेत्र के रिंगनी ग्राम में स्थित एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में एक मजदूर रविन्दर यादव की लोहे के वजनी पाइप के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई है। इस घटना के बाद कंपनी के लोग आनन-फानन में मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा ले गए। हालांकि तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी।
इस घटना के विरोध में आज यानी 25 सितंबर को मृतक मजदूर के परिजन और बड़ी संख्या में मजदूर साथी अपोलो स्टील प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान परिजनों व मजदूरों ने कर एक करोड़ रुपए मुआवजा, परिवार के दो लोगों को नौकरी और आजीवन पेंशन देने की मांग कर रहे हैं। मजदूरों के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में जिले से पुलिस बल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: ड्रैगन को खरी-खरी…जयशंकर बोले-कोरोना में चीन की चालाकी से बिगड़े रिश्ते, सलाह के साथ ये चुनौती भी दी
जानकारी के अनुसार इस मांग को लेकर मजदूर संगठन परिजन और कंपनी प्रबंधन के बीच बातचीत चल रही है पर बात बन नहीं रही है और मजदूर अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। बता दें कि एपीएल अपोलो स्टील प्लांट में काम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं कि यहां पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती है। बताया जा रहा है कि इसके पहले भी यहां हादसा हो चुका है और छोटे-छोटे हादसे होते रहते हैं जिसे दबा दिया जाता है। हालांकि भीड़ को समझाने के लिए पुलिस पहुंच गई है।