BHUJ NEWS. जम्मू-कश्मीर के एक व्यक्ति को गुजरात के कच्छ जिले के खावड़ा गांव में सीमा पार करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है। युवक कि उम्र 36 साल है और वो पाकिस्तान में अपनी ऑनलाइन प्रेमिका से मिलने के लिए सीमा पार करने की फिराक में था। फिलहाल युवक पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बांदीपुरा जिले के रहने वाले इम्तियाज शेख मुल्तान के रूप में हुई है। वह ऑनलाइन मिली पाकिस्तानी महिला से मिलने के लिए पाकिस्तान जाना चाहता था। युवक का मानना था कि कच्छ सीमा के जरिए वह पाकिस्तान जा सकता है। इसके लिए उसने गूगल मैप्स की मदद ली थी। सीमा पार करने के लिए अधिकारियों की अनुमति दिलाने के लिए उसने स्थानीय निवासियों से सहायता भी मांगी। बता दें, शेख मुल्तान शहर की एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की ओर आकर्षित हुआ था।
ये भी पढ़ें: BJP नेताओं और पुलिस के बीच जमकर हुई झूमाझटकी, कांग्रेस नेता के पुतला दहन पर मचा बवाल
कच्छ (पश्चिम) के एसपी सागर बागमार ने बताया कि शेख की दोस्ती एक पाकिस्तानी महिला से ऑनलाइन हो गई थी, जिससे मिलने के लिए वो पकिस्तान जाना चाहता था। इसके लिए वो मंगलवार खावड़ा पंहुचा था, जहाँ स्थानी लोगो द्वारा सूचना दिए जाने पर उसे हिरासत में ले लिया गया। शेख द्वारा कही गई बातों की जांच उसके परिवार और जम्मू-कश्मीर की स्थानीय पुलिस से करने के बाद उसे रिहा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वो मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहा था।
इंस्पेक्टर एमबी चौहान ने कहा कि शेख जनता था कि कश्मीर से पाकिस्तान आसानी से नहीं जा सकता। इसलिए वो आसान रास्ते की तलाश में कच्छ आया था। यहाँ पहुंचने के बाद उसने ग्रामीणों से अधिकारियों की अनुमति दिलाने के लिए मदद मांगी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद शेख को हिरासत में ले लिया गया।
ये भी पढ़ें: वेटलिफ्टिंग क्लस्टर में देशभर से आई टीमों ने दिखाया दमखम, UP पुलिस ने जीते कुल 12 मेडल