RAIPUR. बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात करने आज पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। सचिन पायलट के साथ तीनों प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरि शंकर उल्का और विजय जांगिड़, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत भी मौजूद रहे।
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने कहा बलौदाबाजार दुर्भाग्य जनक घटनाक्रम रहा। राज्य सरकार और प्रशासन की नाकामी के कारण घटना घटी। राज्य सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति को संरक्षण नहीं दे पा रही है। राजनीतिक षड्यंत्र के रूप में देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है।
बिना तथ्य और प्रमाण के उनके ऊपर तमाम धाराएं लगाई गई है। कानून का दुरुपयोग करके जेल में डालेंगे तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। पूरे प्रदेश में इसके खिलाफ धरना करेंगे। सचिन पायलट ने यह भी कहा कि देवेंद्र यादव की तबीयत बिगड़ी थी। ब्लड सैंपल लिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा इस मुद्दे को लेकर हम राज्य सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे और जनता तक यह संदेश पहुंचाएंगे की सरकार द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रही है।
सचिन पायलट की मुलाकात और कांग्रेस के कल के प्रदर्शन पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है की जेल में मुलाकात करना सामान्य बात है। लेकिन कांग्रेस को सड़क पर आकर तमाशा करने की जरूरत नहीं है। पुलिस सही कार्रवाई कर रही है।