BHILAI. भिलाई में बाइक चोर अब पार्किंग को निशाना बनाकर चोरियां कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले का खुलासा आज सुपेला पुलिस ने किया। जहां स्मृतिनगर चौकी के एरिया में स्थित श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज की पार्किंग से चोरों ने 10 लाख की कीमत की 11 बाइक चोरी कर ली। मजेदार बात तो यह रही कि बाइक चोरी करने वाले कोई और नहीं बल्कि कॉलेज में गार्ड और एंबुलेंस के ड्राइवर ही थे।
एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि स्टाफ होने की वजह से किसी को शक नहीं होने का फायदा उठाकर अक्सर ये आरोपी पार्किंग में रखी बाइक को निशाना बनाते और मौका देखकर बाइक का ताला तोड़कर वहां से बाइक चोरी करा रहे थे। जब लगातार बाइक चोरी की खबर स्मृति नगर चौकी तक पहुंची तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए और इसके बाद पूरी सच्चाई सामने आई कि सिक्युरिटी गार्ड का काम करने वाला आकाश चौबे ही चोर गिरोह का मास्टर माइंड था और उसका साथ एंबुलेंस ड्राइवर अजय चौहान, सतीश सिन्हा सहित अन्य 2 साथियों ने दिया। जिसके बाद लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।
आरोपी ने बताया कि अब तक वे 5 गाड़ी बेच चुके थे। जबकि 3 गाड़ी बालोद के एक गांव और 2 गाड़ी खैरागढ़ के नजदीक एक गांव में बेच आए थे। जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर करीब 9 महीने में 11 से ज्यादा बाइक चुराई। आऱोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल 11 गाड़ियां जब्त की। जिसकी कुल कीमत 11 लाख रुपए है। फिलहाल चोरी के मामले में पांच आरोपियों पर मामला दर्ज कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।