SURAJPUR. सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, तंत्र मंत्र का झांसा देकर पैसे की ठगी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने तंत्र मंत्र के बहाने एक शिक्षक से करीब साढ़े आठ लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे। जिसकी शिकायत उसने पुलिस में की थी।
दरअसल पीड़ित शिक्षक जगसाय राजवाड़े ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि उसके जान पहचान के कुछ लोग उसके घर आए और तंत्र मंत्र कर पैसे का लालच देने के बाद पीड़ित को नशीला पदार्थ खिला के उससे 8 लाख 50 हजार रुपए की ठगी करके ले गए।
पीड़ित की शिकायत पर मणिपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी, पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंखालने के बाद रायपुर और रायगढ़ से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया। आरोपियों ने बताया कि तंत्र मंत्र पूजा पाठ करके 8 लाख 51 हजार को 1 करोड़ बनने का झांसा देकर घटना को अंजाम देते थे। साथ ही आरोपी जाली नोट भी छापा करते थे।
पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 95 हजार नगद सहित 12 लाख 50 हजार के जाली नोट कलर प्रिंटर 11 मोबाइल बरामद किए और घटना में प्रयुक्त स्वीप्ट कार जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 420,120 बी सहित कई गंभीर धाराओं के तहत कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यह जानकारी अमोलक सिंह ढिल्लो एडिशनल एसपी अंबिकापुर ने दी है।