RAIPUR. बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा बैटिंग एप्प मामले में EOW ने 2 आरोपियों की पुलिस रिमांड और 6 आरोपियों की न्यायिक रिमांड खत्म होने पर जेल में बंद इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। जिसके बाद इनमें से 7 आरोपियों की 15 दिन की न्यायिक रिमांड और बढ़ा दी गई है। वहीं गिरफ्तार आऱक्षक अर्जुन यादव को 9 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की गई है।
आपको बता दें कि ACB/EOW ने पिछले 5 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर पुलिस के बर्खास्त शुदा आरक्षक अर्जुन यादव समेत हवाला कारोबारी को कोर्ट में पेश किया। जहां EOW के वकील के जरिये एक आवेदन पेश किया जिसमें कोर्ट से निवेदन किया गया था, कि महादेव के आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर आमने सामने पूछताछ की गई थी
इसमें कई अहम जानकारियां मिली थी। जिसके बारे में गिरफ्तार आऱक्षक अर्जुन यादव से पूछताछ करनी है जिसके लिए 9 दिन औऱ रिमांड बढ़ाने की अपील की गई थी। जिसको कोर्ट ने स्वीकार करते हुए 23 मई तक पुलिस रिमांड ग्रांट करते हुए EOW की टीम को सौंप दिया।
वहीं इसी मामले में निलंबित पुलिस एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, हवाला कारोबारी सुनील दम्मानी,पुलिस के बर्खास्त आरक्षक भीम सिंह यादव, राहुल वकटे,रितेश यादव भी कोर्ट में पेश हुए। सभी आरोपियों की 14 दिन की न्यायिक रिमांड अवधि खत्म होने पर जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया गया। जहां हवाला कारोबारी अमित अग्रवाल समेत सभी सातों आरोपियों की 15 दिन की न्यायिक रिमांड बढ़ाते हुए कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को भी 14 दिन की न्यायिक रिमांड
इधर प्रदेश के कस्टम मिलिंग घोटाले मामले में मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी को ईडी ने आज PMLA की विशेष कोर्ट में पेश किया। ईडी की विशेष कोर्ट ने आरोपी मनोज सोनी को 14 दिन की यानि 28 मई तक न्यायिक रिमांड में जेल भेजने के आदेश दिये हैं।