BHILAI. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली पर्व के शुभ अवसर पर शहर को स्वच्छ बनाने वाली जिम्मेदार महिलाओं का सम्मान किया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र के सी.ई.जेड. के एरिया की साफ-सफाई एवं स्वच्छता की जिम्मेदारी महिला स्वच्छता कर्मी बहखूबी निभा रही हैं। ये महिलाएं प्रत्येक दिन साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश देती हैं।
इन महिलाओं की साफ और स्वच्छ वातावरण के प्रति मेहनत लग्न और सेवा- भावना को देखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली पर्व के अवसर पर पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान वहां वरिष्ठ समाजसेवी संतोष कुमार पाराशर ने सभी महिला स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्हें समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।
इन्हीं के महत्वपूर्ण योगदान के बदौलत हम सब स्वच्छ एवं सुन्दर भिलाई में निवासरत है तथा स्वस्थ हैं । इनका सम्मान वर्ष में एक दिन नहीं अपितु प्रतिदिन होना चाहिए।
इस अवसर पर महिला स्वच्छता कर्मी रैमन, ममता, देवांगन, सुनीता, लता एवं ईश्वर राव, मनोज कुमार, राम कुमार, संतोष कुमार पाराशर तथा बड़ी संख्या में सफाई कर्मी उपस्थित रहे।