RAIPUR. विधानसभा चुनाव जीतन के लिए पार्टियों के अलावा नेता भी जुट गए हैं। पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा में सघन प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने जनता के बीच भाजपा शासन काल में किए गए विकास कार्यों का जिक्र भी किया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लिखा कि रायपुर शहर का चहुंमुखी विकास हो ऐसा सदैव ही मेरा प्रयास रहा है। रायपुर दक्षिण की जनता ने जो भी चाहा, जैसी भी मांग रखी मैंने एक विधायक के नाते जिम्मेदारी के साथ उन मांगों को पूरा किया है। यही वजह है कि 35 वर्षों से निरंतर उनका साथ और विश्वास मुझ पर बना हुआ है। बृजमोहन ने अपनी बात तथा भाजपा पर पुनः भरोसा जताने का आग्रह किया है।
जनसंपर्क के दौरान बृजमोहन ने कहा कि रिंग रोड, ओवर ब्रिज, सड़क निर्माण, बिजली व्यवस्था, सामुदायिक भवनों का निर्माण, ये सभी काम भाजपा के शासन काल में कराया गया था। बृजमोहन ने भाजपा के संकल्प-पत्र में किए गए वादों को भी दोहराया। उन्होंने बैठक में शामिल हर एक शख्स से अपनी मंडली, फ्रेंड सर्किल और दूसरे समूहों के लोगों तक भाजपा की विचारधारा पहुंचाने और पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।
इन इलाकों में लोगों से मिले बृहमोहन
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार देर रात लोगों से मिलते रहे। इस दौरान उन्होंने ने विजेता कॉलोनी, घासीदास सोसाइटी, प्रियदर्शनी नगर कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी में बैठक की। इसके बाद ओम सोसायटी, सुंदर नगर में बैठक की, जिसका आयोजन अखंड ब्राह्मण सेवा समिति ने किया था। इसके बाद बृजमोहन अग्रवाल ने दुधाधारी सत्संग भवन, मठपारा में मैथिली ब्राह्मण समाज की दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए थे।