RAIPUR. चुनावी साल में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ पहुंचे। वे बलौदाबाजार में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। खरगे के दौरे पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। इसके साथ सीजीपीएससी घोटाले को फिर उठाया है।
इस मुद्दे पर आज भाजपा नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा कि देश के असंगठित क्षेत्र को मजदूरों लिए एक झूठ पर उसने का काम कर रहे हैं। इस साथ सवाल भी पूछा कि खरगे क्या पीएससी घोटाले में अभ्यर्थियों से मुलाकात करेंगे? राहुल ने फिर रेल सफर करके नाटकीय प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला।
पूर्व मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए पूछा कि खरगे के पुत्र ने सनातन धर्म को लेकर टिप्पणी की थी क्या उससे सहमत है। अगर वह सहमत हैं तो क्या उन्हें पार्टी से बाहर निकल जाएगा? मुख्यमंत्री के पिता जो सनातन को लेकर बोलते हैं क्या उसे सही मानते हैं? जहां जहां परिवर्तन यात्रा निकली है। वहां भरोसा यात्रा निकाल रहे हैं। इनका तब्बू उखड़ जायेगा। पीएससी घोटाला में जो भी पीड़ित है उनके साथ न्याय होगा जो आरोपित है जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
अब 6 अक्टूबर को होगी सुनवाई
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएसी) की भर्ती का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इस मामले की सुनवाई पहले 27 सितंबर को होनी थी, लेकिन अब 6 अक्टूबर को होगी। बिलासपुर हाईकोर्ट ने भी जहां इस मामले में अफसरों और नेताओं के रिश्तेदारों की भर्तियों को लेकर सवाल उठाए हैं।
दरअसल, पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने हाईकोर्ट में पीएससी में सिलेक्ट अफसरों के रिश्तेदारों की लिस्ट दी है। इसके बाद कांग्रेस ने भी पुराने अफसरों और नेताओं की वो लिस्ट सामने रखी है, जिनके रिश्तेदार सिलेक्ट हुए थे।