RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार की सुबह एक अफसर की पत्नी ने रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना लगभग सुबह 05 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात पति के देर लौटने से पत्नी नाराज थी। जिसके बाद रविवार सुबह करीब 05 बजे महिला ने मोवा ब्रिज से रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी। घटने में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा के महालेखाकार कार्यालय में सहायक लेखाधिकारी दीपक मीणा की पत्नी शारदा मीणा ने रविवार की सुबह मोवा ब्रिज से रेलवे ट्रैक पर छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि दीपक मीणा मुंबई गया हुआ था, जिसके बाद वह शनिवार को वापस लौटा। वहीं लौटने के बाद वह फिर घूमने चला गया। जिसके बाद रात करीब 01 बजे वह घर लौटा। इन सब से नाराज पत्नी शारदा मीणा ने घर का दरवाजा ही नहीं खोला।
इस बीच दीपक मीणा बाहर ही खड़ा रहा। जिसके बाद लगभग रात 03 बजे पत्नी ने दरवाजा खोला और उनके बीच जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद सुबह लगभग 05 बजे शारदा मीणा घर से निकली और सीधे मोवा रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंची और उसने वहां से छलांग लगा दी।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। फिलहाल शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ होगा।