RAIPUR. रायपुर में आज रेलवे असुविधाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता सांसद सुनील सोनी के कार्यालय पहुंचे और वहां घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने उनसे रेलवे स्टेशन में होने वाली असुविधाओं के साथ ही पिछले 1 वर्षों से ट्रेनों की लगातार रद्द होने से होने वाली परेशानी की बात रखी। पिछले 1 हफ्तों से मेंटेनेंस के नाम पर रायपुर रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है जिसके कारण कोई भी ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन में नहीं रुक रही है। आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा सुनील सोनी सांसद के कार्यालय के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ अनोखा प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने उनसे अपने साथ रेलवे स्टेशन चलकर यात्रियों की स्थिति देखने को कहा।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि लगातार ट्रेनों के रद्द होने से छत्तीसगढ़ में रेलवे की हालत खस्ता हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से मेंटेनेंस एवं आधुनिकरण के नाम पर रायपुर रेलवे स्टेशन को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। लोगों को बिलासपुर के उसलापुर से ट्रेन पकड़ना पड़ रहा है या तो फिर रायपुर के पास उरला से लोगों को ट्रेन पकड़नी पड़ रही है। रायपुर की जनता इस भीषण गर्मी में रेलवे में होने वाली असुविधा के कारन पूरे तरीके से परेशान हो गई हैं। युवा कांग्रेस के सभी साथी सांसद सुनील सोनी को रेलवे स्टेशन ले जाने के लिए ढोल नगाड़ों के साथ उनके कार्यालय पहुंचे व उनसे रेलवे में होने वाली असुविधाओं के बारे में बात की।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहां कि रायपुर की जनता ने आप को 4 लाख से अधिक वोटों से जीता कर दिल्ली भेजा है आज जनता की परेशानियों को अनदेखा करते हुए आप घर पर आराम से सो रहे है। आने वाले समय में इसका संज्ञान नहीं लेने पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता चरणबद्ध तरीकों से इसआंदोलन को और आगे ले जाने की चेतावनी भी दी हैं।
आंदोलन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश महासचिव भावेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप, प्रदेश सचिव शान सैफी, शानू रजा,आशीष द्विवेदी, सुमित सरकार, प्रदेश संयोजक तुषार गुहा, जिला उपाध्यक्ष शैंकी ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष आजाद वर्मा, पलाश मल्होत्रा, अजय साहू समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग भी मौजूद थे।