MUMBAI. एमबीए चायवाला, बीटेक चायवाली, चाय-सुट्टा बार और ऐसे न जाने कितने ही स्टार्ट-अप्स लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। लोगों ने चाय के बिजनेस को कुछ नए कलेवर, नए फ्लेवर के साथ उतारा और बुलंदियों को छू लिया। ऐसे में अब ऐसा लगता है कि चाय बेचना बहुत सारे लोगों के लिए एक वैकल्पिक करियर विकल्प बन गया है। इसी कड़ी में अब एक ऐसे चायवाले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसका स्टॉल एक महंगी लग्जरी कार में चलता है?
हां, आपने उसे सही पढ़ा है! मुंबई के ऑडी चायवाला का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चा में है और तेजी से वायरल भी हो रहा है। स्टॉल की शुरुआत अमित कश्यप और मन्नू शर्मा ने मुंबई के लोखंडवाला बैकरोड पर की। यहां उनकी लक्जरी कार में हर रोज चाय के शौकीनों का जमावड़ा लगता है।
इंस्टाग्राम पोस्ट हो गई है वायरल
इस अनोखी शॉप का वीडियो एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसे हजारों व्यूज और कई रिएक्शन मिले हैं। ऑन ड्राइव टी का अपना इंस्टाग्राम हैंडल है, जिसमें वे ग्राहकों से नियमित पोस्ट और समीक्षा शेयर करते हैं। लीक से हटकर शुरू किए गए इस बिजनेस के बारे में लोगों के पास कहने के लिए बहुत कुछ था।
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
कुछ लोगों ने ऑडी से चाय बेचने वाले पुरुषों की काफी आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अरे गरीब को कमाने के लिए कुछ तो छोड़ दो, पढ़े लिखे लोग गरीब का धंधा छीन रहे हैं। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- ये भी सही… सब लोगों को लग रहा है कि चाय बेचकर पीएम बन जाएंगे… भाई 10 की चाय के लिए ऑडी। एक यूजर ने लिखा कि समझ नहीं आ रही है कि चाय बेचकर ऑडी ली है या ऑडी लेने के बाद चाय बेचनी पड़ रही है।
वहीं, अन्य लोगों को यह आइडिया काफी दिलचस्प लगा। एक यूजर ने लिखा- बिजनेस बड़ा हो या छोटा मायने नहीं रखता… अपने काम से प्यार करने वाले एक दिन सफल होते हैं… इस शख्स को मेरा सलाम।