JABALPUR. शहर में Indian medical association की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में स्वागत भाषण के दौरान जमकर हंगामा हुआ। बैठक में शामिल ग्वालियर और जबलपुर के डॉक्टरों के बीच गाली-गलौच के साथ मारपीट भी हुई। बताया जा रहा है कि जबलपुर आईएमए के अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडे ने अपने भाषण में भोपाल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर आईएमए के सदस्यों पर टिप्पणी कर दी थी। जिसका ग्वालियर आईएमए के सदस्यों ने विरोध जताया। इस मामले में आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह घटना की जांच की जा रही हैं। और मामले में दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की सालाना बैठक मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देने मंच में आए डॉ अमरेंद्र पांडे द्वारा की गई टिप्पणी से वहां मौजूद ग्वालियर आईएमए के सदस्य भड़क गए। और इसका विरोध करते हुए मंच की तरफ बढ़ने लगे। ऐसा देख उन्हें कार्यक्रम से बाहर निकालने की कोशिश की गई। जिसके बाद उनका गुस्सा और बढ़ गया। सभी मंच पर पहुंच कर डॉ अमरेंद्र पांडे के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट करने लगे। हंगामा बढ़ता देख मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ।
IMA की प्रदेश स्तरीय बैठक में डॉक्टरों के बीच हुई जमकर मारपीट@CMMadhyaPradesh @IMAIndiaOrg @healthminmp @DrPRChoudhary @MANASMAYANK5 pic.twitter.com/eCn6SpIQ2G
— Tirandaj (@Tirandajnews) November 1, 2022