तीरंदाज डेस्क। भारत में जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने आम लोगों की समस्याओं को उठाते हुए राजनीति से परिवारवाद को खत्म करने के लिए आम आदमी पार्टी का गठन किया था। उसी तरह से पाकिस्तान में भी राजनीतिक गंदगी को साफ करने के लिए आम आदमी मूवमेंट के नाम से नई राजनीतिक पार्टी की शुरुआत की जा रही है। पाकिस्तान के पूर्व सेना अधिकारी और राजनयिक सेवानिवृत्त मेजर साद खट्टक ने पाकिस्तान आम आदमी आंदोलन के गठन की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पार्टी का मकसद परिवारवाद की राजनीति को खत्म कर आम आदमी को सत्ता में लाना है।
Saad Khattak (@SaadKhtk) <ahref=”https://twitter.com/SaadKhtk/status/1483976831556636676?ref_src=twsrc%5Etfw”>
बताते चलें कि इमरान खान सरकार को अभी पाकिस्तान में पांच साल पूरे नहीं हुए हैं। मगर, जिस तरह से देश कंगाल की तरफ बढ़ रहा है। महंगाई चरम पर पहुंच रही है, उसे देखते हुए देश में वैकल्पिक राजनीति की बात की जाने सामने आने लगी है। इसे लेकर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की तरह पाकिस्तान में भी आम आदमी मूवमेंट का गठन किया गया है।
साद खट्टक श्रीलंका में पाकिस्तान के उच्चायुक्त थे। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई परिचालन प्रशिक्षण, नेतृत्व और असाइनमेंट पर काम किया है। वह बलूचिस्तान और फाटा में सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी अभियानों में शामिल रहे हैं।पाक मीडिया के मुताबिक खट्टक ने कराची प्रेस क्लब में पार्टी के शुभारंभ समारोह में कहा कि उनकी पार्टी आम लोगों को सत्ता में लाएगी। वे अन्य पार्टियों की तरह लोगों का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि देश में सत्ता में बैठे लोगों ने आम आदमी को अप्रासंगिक बना दिया है। खट्टक ने कहा कि परिवार और पूंजीपतियों के वर्चस्व वाली राजनीति को खत्म करने का समय आ चुका है। सेवानिवृत्त जनरल ने देश की न्यायिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान आम आदमी मूवमेंट शुरू हुआ था।