WHATSAPP NEWS FEATURE NEWS. व्हाट्सएप अब सिर्फ एक मैसेजिंग एप नहीं रहा बल्कि व्हाट्सएप अब मल्टीपल यूज वाला एक एप बन गया है। कंपनी ने व्हाट्सएप में कई सारे फीचर दे दिए है कि अब तो यूजर्स को अन्य किसी एप की जरूरत ही महसूस नहीं होती है। वहीं इस बार कंपनी व्हाट्सएप को नए रूप में लाने वाला है। व्हाट्सएप में कई सारे बदलाव देखने को मिलने वाला है। इससे यूजर्स का एक्सपिरियंस भी बढ़ेगा और व्हाट्सएप से यूजर्स और भी ज्यादा जुड़ेंगे।
बता दें, व्हाट्सएप सबसे ज्यादा यूज करने वाला एक एप है। इसकी वजह कंपनी के द्वारा समय-समय पर यूजर्स के लिए नए व यूजफुल फीचर देना ही है। इस बार कंपनी व्हाट्सएप के रूप को ही बदलने में लगा है और कुछ दिनों के बाद यूजर्स को व्हाट्सएप का बदला हुआ रूप देखने को मिलेगा। व्हाट्सएप के नए लुक में बदलाव के साथ ही मैसेजिंग एप में अब टाइपिंग इंडिकेटर भी जोड़ा गया है। इससे चैटिंग एक्सपिरियंस भी बढ़ेगा।
ये भी पढ़ेंःWhatsApp कर रहा इस feature में थोड़ा बदलावा, अब होगा chat list ज्यादा अच्छे से manage
बहुत ही इंटरेस्टिंग होगा यह फीचर
व्हाट्सएप का यह नया फीचर यूजर्स के लिए काफी अच्छा तो होगा ही साथ ही ये बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग भी होने वाला है। इस फीचर में मैसेज टाइप करते समय विजुअल साइन दिखाई देगा। यह फीचर वन-ऑन-वन या ग्रुप चैट्स दोनों में ही काम करेगा। इसके माध्यम से यूजर्स वाइस मैसेज का ट्रांसक्रिप्ट पढ़ सकते है।
ये भी पढ़ेंःInstagram में आया नया feature, अब इसमें भी users कर सकेंगे share location
क्यू बताएगा सामने वाला टाइप कर रहा
इस फीचर में क्यू होगा जो टाइप करने वाले के विषय में बताएगा। इसके साथ ही इस फीचर में कोई भी बोरिंग चीजें नहीं होगी। पुराने वाले लुक के बजाए पूरा नया लुक होगा। इसके अलावा इस फीचर की अभी टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही यह एंड्रॉयड व आइएसओ दोनों ही डिवाइस के लिए रोल आउट किया जाएगा। यदि यूजर्स को यह अपडेट नहीं मिलता है तो उसके लिए कुछ समय रूकना होगा क्योंकि यह फीचर धीरे-धीरे लोगों को मिल रहा है।