AHAMDABAD NEWS. हाल ही में अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद टाटा समूह ने मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को ₹1 करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा।
बता दें, एयर इंडिया के स्वामित्व वाले टाटा समूह के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि यह कदम केवल कानूनी दायित्व नहीं बल्कि मानवीय जिम्मेदारी के तहत उठाया जा रहा है। हादसे में घायल हुए सभी यात्रियों और आम नागरिकों के इलाज का पूरा खर्च भी टाटा समूह वहन करेगा। हादसे के दौरान विमान का मलबा एक डॉक्टर्स हॉस्टल पर गिरा था, जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टाटा समूह ने उस हॉस्टल के पूर्ण पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी भी उठाई है।
एन. चंद्रशेखरन का बयान
हम इस बेहद दुखद हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हैं और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम हर संभव सहायता करें। बता दें, इस फैसले ने पूरे देश में टाटा समूह की मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक जिम्मेदारी को लेकर एक मिसाल पेश की है। संकट की इस घड़ी में टाटा का यह कदम पीड़ित परिवारों के लिए राहत की एक किरण बनकर सामने आया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
-एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 टेकऑफ के दौरान क्रैश हुई।
-अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास रिहायशी इलाका।
-290 से अधिक मृतक, कई घायल, संपत्ति का व्यापक नुकसान।
टाटा ग्रुप की सहायता योजना
-मृतकों के परिजनों को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता
-घायलों का पूरा इलाज टाटा समूह कराएगा
-गिरा हुआ हॉस्टल फिर से बनवाया जाएगा