AHMEDABAD NEWS. इस वक्त बड़ी घटना सामने आई है। गुजरात में एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे। इसमें 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक था। प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया, वहां अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। जानकारी के मुताबिक 15 डॉक्टर घायल हो गए हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी। दोपहर 1:40 बजे यह क्रैश हो गई।
जानकारी के मुताबिक विमान एयरपोर्ट की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया। एयर इंडिया का यह विमान लंदन जाने के लिए टेकऑफ जैसे ही किया, वह पास के रिहायशी इलाके में जा गिरा। माना जा रहा है कि एयरपोर्ट से जैसे ही एयर इंडिया का विमान बोइंग AI-171 ने टेकऑफ किया, उसका इंजन फेल हो गया। पायलट के पास बस 1 मिनट ही टाइम था, मगर विमान इतनी कम ऊंचाई पर था कि वह पेड़ों से टकरा गया। यानी हादसा होना तय था। बताया जा रहा है कि उसका पिछला हिस्सा टकरा गया, जिससे विमान में आग लग गई। हालांकि, इसकी अभी जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें: माफियाओं की गुंडागर्दी…अवैध रेत खनन का विरोध करने पर फायरिंग, युवक को गोली लगी, गुस्साई भीड़ ने घेरा थाना
अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि विमान के गिरने के बाद उसमें आग लग गई और दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया है। यह विमान लंदन जा रहा था। दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा कि हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के बारे में और ब्योरे का इंतजार है।
पीएम मोदी ने कहा कि अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा कि लंदन जाने वाले विमान, जिसमें कई ब्रिटिश नागरिक सवार थे, उसके भारतीय शहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने के दृश्य विनाशकारी हैं। जैसे-जैसे स्थिति विकसित हो रही है, मुझे अपडेट किया जा रहा है। इस अत्यंत दुखद समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं।