SURAJPUR NEWS. सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गेरुवामुडा के पास हुए एक सड़क हादसे में बलरामपुर के कृषि विभाग में पदस्थ उपसंचालक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार उनकी कर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर में पदस्थ कृषि उपसंचालक एसके प्रसाद सोमवार को अंबिकापुुर से बलरामपुर जाने के लिए शासकीय बोलेरो क्रमांक CG-02-6950 से रवाना हुए थे। इसी दौरान अंबिकापुर प्रतापपुर मार्ग में बोलोरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई इस दुर्घटना में कृषि विभाग के उत्सव चालक को काफी चोटें आई। जिन्हें बरहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और दुर्घटना की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: कल जारी होगा भाजपा का घोषणा पत्र, भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने ली बैठक
बता दें की बीती शाम इसी प्रकार की एक घटना में बलरामपुर जिले में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी ।वह प्रयागराज महाकुंभ परिवार सहित स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान सोनभद्र जिले के हाथी नाला के पास उनका वाहन ट्रेलर से टकरा गया। इस घटना में उनके परिजनों समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई थी।