RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में साय सरकार 3 मार्च को अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही है। इसके लेकर आज यानी 23 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत की। स्पीकर ने बताया कि 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलने वाले इस बजट सत्र के दौरान मैनेजमेंट की ट्रेनिंग देने के लिए विधायक और मंत्रियों को रायपुर के IIM के अलावा लंदन और सिंगापुर के मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशन में ट्रेनिंग के लिए भी भेजा जाएगा। बता दें कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को दोपहर 12.30 बजे दूसरा बजट पेश करेंगे। तैयारियां पूरी कर ली गई है। बीते साल वित्त मंत्री ने 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया था।
मीडिया से चर्चा के दौरान रमन सिंह ने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही को लेकर रमन सिंह ने बताया कि 24 फरवरी से 21 मार्च तक के सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। पहले दिन सोमवार 24 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 25 फरवरी को साल 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट की मांगों पर चर्चा होगी।
26 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी होगी। इसके बाद हर शनिवार-रविवार को छुट्टी होगी। बाकी दिन विधायकों के सवालों पर चर्चा होगी। 13 मार्च से लेकर 16 मार्च तक छुट्टी और होली के त्योहार की वजह से विधानसभा की कार्रवाई नहीं होगी। 17 मार्च से दोबारा सदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 21 मार्च तक चलेगी माना जा रहा है कि इस बार बजट का आकार पिछले साल के मुकाबले बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें: जेल से रिहा होने के बाद परिवार समेत दिल्ली जाकर राहुल गांधी से मिले विधायक देवेंद्र यादव, एक्स पर शेयर की तस्वीर
सीएम साय मोदी की गारंटी पूरा करने की दिशा में कर रहे काम
डॉ रमन सिंह ने कहा कि, मोदी की गारंटी का तेज़ी से क्रियान्वयन हो रहा है। साथ ही उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की बंपर जीत पर कहा कि, आज भारत पाकिस्तान का मैच है उसी अंदाज में जवाब दूँ तो भाजपा ने हैट्रिक लगाया है। ऐतिहासिक रिज़ल्ट रहा है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मोदी की गारंटी पूरी करने की दिशा में बेहतर काम किए हैं।
ये भी पढ़ें: एक महीने का बिजली बिल 799 करोड़ रुपये
सीएम साय इन प्रस्तावाें पर कर चुके हैं चर्चा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में मंत्रालय में बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने बैठक ली थी। बैठक में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी, मछली पालन, पशुपालन विभाग, ग्रामोद्योग, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्तावों पर चर्चा हुई। साथ ही सामान्य प्रशासन, उच्च शिक्षा विभाग, पर्यटन एवं संस्कृति, जन शिकायत निवारण, वाणिज्यिक कर (आबकारी), परिवहन, जनसंपर्क, खनिज साधन, विमानन, सुशासन एवं अभिसरण, ऊर्जा विभाग के बजट प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें: जिम में प्रैक्टिस के दौरान नेशनल खिलाड़ी की मौत, वीडियो में देखिए कहां हुई चूक