BHOPAL NEWS. अगर आप बेरोजगार घूम रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश मेट्रो में नई भर्ती निकली है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) ने सुपरवाइजर, मेंटेनर, एचआर, अकाउंट समेत अन्य ढेरों पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए एमपी मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट www.mpmetrorail.com पर आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2025 से चालू है।
मेट्रो कुल 28 पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसमें योग्य अभ्यर्थी लास्ट डेट 10 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद एप्लिकेशन विंड बंद हो जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 43 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि अधिकतम उम्र में राज्य के आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। अभ्यर्थियों को सैलरी उनके ग्रेड के मुताबिक 25000-110000/-रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने रायपुर से दीप्ति, दुर्ग से प्रेमलता को दिया मेयर का टिकट, पढ़ें 10 निगमों से किसे कहां से मिला टिकट
पद का नाम वैकेंसी
सुपरवाइजर/सिग्नलिंग एंड टेलीकॉम, रोलिंग स्टॉक 02
मेंटेनर/सिग्नलिंग एंड टेलीकॉम, रोलिंग स्टाफ 03
सुपरवाइजर/ट्रेक्शन एंड E&M 03
मेंटेनर/ट्रेक्शन एंड E&M 05
सुपराइजर ट्रेक 01
मेंटेनर/ट्रेक 07
मेंटेनर/वर्क 02
स्टोर (असिस्टेंट स्टोर) 02
एचआर (असिस्टेंट ह्यूमन रिसोर्स) 02
अकाउंट (असिस्टेंट फाइनेंस) 01
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास/आईटीआई/ इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स,मैकेनिकल में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ बैचलर डिग्री/बीकॉम,एमकॉम आदि किया होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में काम का अनुभव भी मांगा गया है। इन पदों पर योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
सुकमा में पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 18 भाजपा नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया, टिकट वितरण में पक्षपात के आरोप
मेट्रो के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा सीधे पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को 170 रुपये के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी पोर्टल चार्जेस के रूप में देने होंगे। एमपी मेट्रो की यह रिक्तियां रेलवे/पीएसयू/मेट्रो ऑर्गेनाइजेशन/मेट्रो पीएसयू आदि के अनुभवी कर्मचारियों के लिए है। उम्मीदवारों की नियुक्ति 3 साल के लिए होगी। वहीं इसे आगे 5 साल के लिए और बढ़ाया जा सकेगा।