ADELAIDE NEWS. ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन कहर मचाकर रख दिया। एडिलेड की हरी पिच पर पिंक बॉल से गेंदबाजी करने आए स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। मिचेल ने पहली पारी में 6 विकेट लेकर तहलका मचाया दिया। अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले स्टार्क किसी भी मैच को पलटने में हुनर जानते है। हालांकि दोनों टीमों के लिए फ्लडलाइट्स के नीचे खेलना बिल्कुल नया अनुभव है।
एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में स्टार गेंदबाज स्टार्क ने भारत के खिलाफ कहर मचाते हुए 6 विकेट झटके। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 15वां मौका है, जब उन्होंने 5 विकेट लिया है। पहली पारी में स्टार्क ने 14.1 ओवर में और 48 रन देकर भारत के 6 विकेट झटक लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क अभी तक 91 टेस्ट मैचों की 173 पारियों में 367 विकेट हासिल कर चुके हैं। स्टार्क ने दो बार टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा कर दिखाया है। टेस्ट क्रिकेट में स्टार्क का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 94 रन देकर 11 विकेट है।
ये भी पढ़ें: UGC की नई व्यवस्था…2025 से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में साल में दो बार दाखिले, ऐसे मिलेगी डिग्री
भारत की पहली पारी के दौरान ओपनर यशस्वी जायसवाल को स्टार्क ने शून्य पर आउट कर दिया। यह उनका इस मैच का पहला विकेट था। इसके बाद उन्होंने केएल राहुल (37), विराट कोहली (7), रविचंद्रन अश्विन (22), हर्षित राणा (0) और नितीश रेड्डी (42) को भी आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। एडिलेड टेस्ट में स्टार्क काफी खतरनाक नजर आ रहे है। ऐसा लग रहा है मानों वो हर गेंद पर विकेट लेना चाहते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बॉलर स्टार्क 690 विकेट हासिल कर चुके है। उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया है।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड…अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही कमाए इतने करोड़
एडिलेड में जारी पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 180 रन पर ऑलआउट हो गई है। नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। जबकि ओपनर केएल राहुल ने 37 रनों की जुझारू पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को 6 बोलैंड और पैट कमिंस को 2-2 सफलता मिली।