RAIPUR. वैसे तो चिकित्सा सेवा की बात की जाए तो प्रदेश की राजधानी में कई मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है। लेकिन अब यहां पर आइएलएस की यूनिट रायपुर में भी जल्द ही शुरू होने वाली है। रायपुर में मल्टीस्पेशलिटी सुविधाओं के साथ ही 160 से अधिक बेड भी होंगे। यह अस्पताल रायपुर के पचपेड़ी नाका में शुरू होने वाली है। इससे स्वास्थ्य सुविधाओं व बेहतर उपचार सुविधाओं के लिए एक और नाम जुड़ जाएगा।
बता दें, आइएलएस अस्पताल समूह को आइएलएस हॉस्पिटल्स के नाम से जाना जाता है। पूर्वी भारत में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। समूह के विभिन्न अस्पतालों में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उपलब्ध है। जो जटिल से जटिल सर्जरी को भी अत्यंत कुशलता के साथ संचालित करने में सक्षम है।
डॉ.ओम तांतिया के नेतृत्व में आइएलएस अस्पताल समूह ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक मजबूत और विश्वसनीय ब्रांड के रूप में अपने पहचान बनाई है। रायपुर में आइएलएस अस्पताल की नई यूनिट का उद्घाटन समूह की एक महत्वपूर्ण पहल है जो छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के उद्देश्य से की जा रही है। इस नई यूनिट में मल्टीस्पेशलिटी सेवाओं के साथ-साथ अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
इन विभागों की मिलेगी सेवाएं
अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, कार्डियक सर्जरी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, ट्रामा इमरजेंसी, क्रिटिकल केयर, प्रसूति और स्त्री रोग और पीडियाट्रिक्स जैसे पूर्ण विभाग होंगे। आइएलएस रायपुर की विशेषता केवल इसकी चिकित्सा सेवाओं तक सीमित नहीं है। यह अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक केन्द्र बिंदु बनेगा। जहां रोगियों को उच्चतम मानकों पर आधारित देखभाल और चिकित्सा सहायता प्राप्त होगी। रायपुर और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए यह अस्पताल एक अत्यंत महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित होगा। जहां उन्हें सभी प्रकार की चिकित्सा सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी।
ये भी पढ़ेंः ग्रेहाउंड्स फोर्स ने छत्तीसगढ़ सीमा पर मार गिराए 6 नक्सली, यहां जमा थे बड़े नक्सल लीडर
रायपुर में अस्पताल का 5वां समूह होगा
डॉ.ओम तांतिया जो आइएलएस अस्पताल समूह के प्रबंधक निदेशक और पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के एक प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन है। अस्पताल समूह के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और बिजनेस डेवलपमेंट हेड देबाशीष धयर ने बताया कि जनवरी 2025 में आइएलएस रायपुर यूनिट की शुरुआत होने वाली है। आइएलएस अस्पताल का समूह का पांचवा अस्पताल होगा जो रायपुर में होगा। 160 से अधिक बेड की क्षमता होगी और रायपुर में उन्नत स्तर की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।