INDORE. चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 13:51 बजे से 15:22 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 21 सितंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे है आपके तारे सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को वर्तमान समय सुनहरा पल दिखाएगा तथा आपकी काबिलियत के अनुसार फल प्राप्त होगा। बड़े प्रोजेक्ट को ले सकते हैं तथा आगे बढ़ सकते हैं। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 1
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को लंबे समय से चल रहा तनाव शांत होगा एवं आगे के मार्ग प्रशस्त होंगे। व्यापार व्यवसाय में अच्छी ग्रोथ हो सकती है एवं नए साझेदारी में लग सकते हैं। ॐ विष्णवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 5
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को अनुकूल समय का इंतजार करना चाहिए तथा बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए थोड़ा रुकना चाहिए ठीक रहेगा। आज धैर्य और संतोष के साथ कम करें तो शाम होते-होते अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। ओम गोविंदाए नमो नमः का जाप करें
शुभ अंक 7
कर्क – कर्क राशि के जातकों को भविष्य संबंधी योजनाओं को साकार करने के लिए अधिक मेहनत करनी चाहिए तथा प्रत्येक उद्देश्य पर अमल रखना चाहिए उचित रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 9
सिंह – सिंह राशि के जातकों को मांगलिक कार्यक्रम में जाना पड़ सकता है। नकारात्मक परिस्थितियां दूर होगी तथा आपका मनोबल बढ़ेगा, जिससे आप अधिक काम करने में सक्षम होंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 4
कन्या – कन्या राशि के जातकों को आज किसी कार्य के लिए पैसा उधार लेना पड़ सकता है तथा पुराने मित्र से भेंट करनी पड़ सकती है। किसी परिस्थिति में वाद विवाद में ना पड़े तथा व्यर्थ की चर्चा ना करें उचित रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 6
तुला – तुला राशि के जातकों को किसी भी परिस्थिति में घबराना नहीं चाहिए तथा सुखद समय का इंतजार करना चाहिए उचित रहेगा। असंतुलित खानपान आपको परेशान कर सकता है और आपका स्वास्थ्य खराब कर सकता है। ओम नारायणाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभांक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को अपने जीवनसाथी के विचारों में सामंजस्य स्थापित करना चाहिए तथा अपने आत्मविश्वास की वृद्धि के लिए अच्छे साहित्य पढ़ना चाहिए उचित रहेगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग गोल्डन एवं शुभांक 3
धनु – धनु राशि के जातकों को कोई जोखिम भरा काम नहीं करना चाहिए तथा अकारण विपत्तियों को न्योता नहीं देना चाहिए उचित रहेगा। घर परिवार में व्यर्थ की बातों में ना पड़े। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 9
मकर – मकर राशि के जातकों को संयम और अनुशासन का परिचय देना चाहिए। बड़े प्रोजेक्ट के लिए सही योजनाएं बनाएं तथा माता-पिता से सलाह मशवरा करें उचित रहेगा। किसी लंबी दूरी की यात्राओं में भी जा सकते हैं। कम राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 8
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को दूसरों को महत्व देना चाहिए तथा दूसरों की बातों पर अमल करना चाहिए ज्यादा उचित रहेगा। संतुष्टि भरा कार्य करने के लिए आज आपको किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा सहायता प्राप्त हो सकती है। ओम गुरुदेव नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 7
मीन – मीन राशि के जातकों को आर्थिक रूप से सहायताएं प्राप्त होगी तथा कार्य में सफलता भी मिल सकती है। व्यापार व्यवसाय की स्थिति सुधारने की एवं कम करने के हाथ खुलेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभांक 1