Tirandaj.com . आज के समय में प्रत्येक क्षेत्र में काम करने के लिए आपको कड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं को पार करना पड़ता है. इन प्रतियोगी परीक्षाओं का अंतिम पड़ाव इंटरव्यू यानी साक्षात्कार होता है. जिसमें कुछ लोग सफल होकर अपने लक्ष्य को हासिल कर लेते हैं तो वहीं बहुत से लोग असफल हो जाते हैं. कई बार असफलता का कारण लोगों की पर्सनालिटी और बेहवियेर भी होती है. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं ये 5 ध्यान देने वाली बातें, जिसका पालन करने के बाद आपके इंटरव्यू में सफलता लगभग तय हो जाएगी.
कपड़ों पर रखना होगा ख़ास ध्यान
जब आप इंटरव्यू देने जाते हो तो सामने बैठा व्यक्ति, जो आपका साक्षात्कार ले रहा होता है वो आपसे पही बार मिल रहा होता है. इसलिए वो आपकी बातों से ज्यादा आपके पहनावे पर ध्यान देता है. इस कारण आपको इंटरव्यू में जाते वक़्त फॉर्मल और हलके कपड़े पहनकर जाने चाहिए. ध्यान रखना चाहिए की कपडों का रंग ज्यादा चटक न हो.
समय का रखें ख़ास ध्यान
इंटरव्यू में जाते वक़्त समय का ख़ास ध्यान रखना चाहिए. आपको समय से आधे घंटे पहले इंटरव्यू के स्थान पर पहुँच जाना चाहिए. ताकि आप खुद को उस माहौल में ढाल लें और आपको घबराहट महसूस न हो. साथ ही जल्दी निकलने से किसी कारण आप फंस भी रहे हो तो भी आप समय पर पहुंचोगे. इंटरव्यू लेने वाले समय को गंभीरता से लेने वाले लोगों को बेहतर समझते हैं.
खुद के बारे में जानें
इंटरव्यू में अक्सर साक्षात्कार लेने वाला व्यक्ति आपके बारे में पूछता है. उस दौरान जवाब देने के लिए पहले से तैयारी कर लें कि आपको उस समय क्या जवाब देना है जो आपकी छवि को साक्षात्कार लेने वाले के सामने पॉजिटिव बनाए.
नौकरी से जुड़ी जानकारी रखें याद
जिस नौकरी को हासिल करने के लिए आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं. उस क्षेत्र की पूरी जानकारी अपने पास रखें. ऐसा करने से आप वहां पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब दे पाएंगे. जिससे साक्षात्कार लेने वाला आपसे जरूर प्रभावित होगा.
सर्टिफिकेट रखना न भूलें
आपको इंटरव्यू में अपने सभी सर्टिफिकेट जरुर लेकर जाना चाहिए. ताकि आवश्यकता पड़ने पर आप उसे दिखा सकें. आपको सभी दस्तावेजों के मूल प्रति भी साथ में रखना चाहिए. कई बार साक्षात्कार में इसकी आवश्यकता पड़ जाती है.
इन 5 बातों का यदि आप ध्यान रखते हैं, तो आपके इंटरव्यू में चयनित होने के संभावना बढ़ जाती है. इन सभी के साथ आपको हमेशा सकारात्मक सोच के साथ इंटरव्यू देने जाना चाहिए.
अनुशासन का दें परिचय
दुर्ग जिले के एसपी आईपीएस अभिषेक पल्लव ने कहा कि जब भी हम इंटरव्यू देने जाएं, तो प्रतिभागी को पूरे अनुशासन में रहना चाहिए। जिन सवालों का जवाब न पता हो, उसे ईमानदारी से विनम्रतापूर्वक बता देना चाहिए कि इस सवाल का जवाब हमें नहीं पता है। ये नौकरी आपको क्यों चाहिए इस सवाल का ईमादार जॉब हमेशा अपने पास तैयार रखें। पहले पूरे सवालों को सुने फिर जिसने प्रश्न किया उसकी ओर देखकर जवाब दें।