लखनऊ। लखनऊ की जेल से रेप के एक मामले में बेल पर रिहा होते ही टिकटॉक स्टार दिव्यांश उर्फ राजन के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने सोमवार को फिर से केस दर्ज कर कर लिया है। वह वाहनों के काफिले के साथ सड़कों पर हंगामा करते हुए जुलूस निकाल रहा था। गोसाईगंज थाने में उनके साथ काफिले में शामिल वाहनों के चालकों के खिलाफ खतरनाक तरीके से वाहन चलाने और मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन का मामला दर्ज करने के साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 14500 रुपये का ऑनलाइन चालान भी किया है।
इंस्पेक्टर गोसाईगंज शैलेंद्र गिरी ने बताया कि रेप के आरोपी राजन ने जेल से छूटते ही लग्जरी गाड़ियों के काफिले के साथ सुशांत गोल्फ सिटी तक जुलूस निकाला। इसका वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि राजन की जमानत रद्द करने के लिए ज्ञापन भेजा जाएगा।
लिव-इन में रह रही थी लड़की
मुंबई की टिक-टॉक स्टार लड़की ने पिछले साल नवंबर में इंदिरानगर कोतवाली में राजन पंडित के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था। इंदिरानगर इंस्पेक्टर आरपी प्रजापति ने बताया कि पीड़िता ने आरोप है लगाया कि एक प्रोजेक्ट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। इसके बाद वह दो साल तक राजन के साथ लिव-इन में रह रही थी। इस दौरान शादी का झांसा देकर राजन ने उसका शारीरिक शोषण किया और जबरन गर्भपात करा दिया। शादी के लिए दबाव बनाने पर मारकर घर से निकाल दिया।
रूपये ऐंठने का भी आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि दिव्यांश ने प्रोडक्शन हाउस का मालिक होने का झांसा देकर झांसे में लिया था। राजन ने फिल्म बनाने के बहाने करीब 20 लाख रुपए भी ऐंठ लिए थे। मामले की शिकायत करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।