LORMI NEWS. लोरमी में 7 साल की बच्ची के अपहरण का मामला अब धीरे-धीरे गर्म होने लगा है। एक तरफ जहां आज कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बच्ची के परिजनों से मिलने उसके घर पहुंचा है । तो वहीं दूसरी तरफ खुद रेंज आएगी डॉक्टर संजीव शुक्ला की लोरी पहुंचे हुए हैं। मामले में बड़ी बात यह है कि 5 दिनों के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के लोरमी में 5 दिन पहले एक साथ साल की बच्ची अचानक खुला पता हो गई थी। जिसे माना जा रहा है कि किसी ने बच्ची का अपहरण कर लिया है। पुलिस की टीम में लगातार बच्ची की तलाश कर रहे हैं लेकिन अब तक पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
इस मामले को देखते हुए अब रेंज आएगी डॉक्टर संजीव शुक्ला आज खुद लोरमी पहुंचे हैं। आईजी डॉक्टर संजीव शुक्ला ने लोरमी थाने में हाई लेवल पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली है।
पुलिस की टीम ने बच्ची के खोजबीन के लिए अब नए सिरे से रणनीति बना रही है। माना जा रहा है की रेंज आईजी के जांच में शामिल होने के बाद पुलिस की टीम और सक्रिय हो सकेगी, इसके बाद बच्ची का कुछ ना कुछ सुराग हाथ लग सकता है।
ये भी पढ़ेंःरायपुर में थाने से फरार हुआ अंतर्राज्यीय तस्कर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
इधर, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी आज लोरमी में बच्ची के घर पहुंचा हुआ है पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू के नेतृत्व में कांग्रेस के कई नेता और पदाधिकारी पहुंचे हैं। कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बच्ची के परिजनों से तमाम तरह की जानकारियां एकत्रित कर रहा है।
बता दें कि मुंगेली जिले में 7 साल की मासूम बच्ची के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, बच्ची अपनी मां के साथ घर के आंगन में रात को सो रही थी। इसी दौरान अज्ञात शख्स ने बच्ची का अपहरण कर लिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ेंःतंत्र साधना के दौरान बलि का आरोप, कोनी थाने में जमकर हंगामा, जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला लोरमी के कोसाबाड़ी गांव का है।अपहृत बच्ची की मां ने बताया कि बीती रात करीब 2 बजे उनकी निंद खुली तो तब देखा कि उनकी बच्ची बिस्तर में मौजूद नहीं थी। उन्होंने बच्ची को इधर उधर ढूंढी लेकिन बच्ची का कोई पता नही चला। जिसके बाद परिजनों ने लोरमी थाने में इसकी सूचना दी।