RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आमानाका थाना क्षेत्र में पुलिस की गिरफ्त से एक अंतर्राज्यीय तस्कर फरार हो गया है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर पुलिस ने कल हेरोइन चिट्टा की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों में पंजाब निवासी अमृतपाल सिंह और धर्मेंद्र सिंह शामिल थे। पुलिस ने दोनों के कब्जे से कुल 12.69 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) जब्त किया था।
बीआर गवई होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ, जानें ये कौन हैं?
हालांकि, गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद आरोपी अमृतपाल सिंह थाने से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और रायपुर समेत आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
फरार तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं, वहीं उच्च अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी अमृतपाल सिंह पहले भी नशे की तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है।
गौरतलबहै कि रायपुर टाटीबंध इलाके में मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी करते दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपियों पर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। टाटीबंध क्षेत्र में इसके पहले भी कई तस्कर पकड़े जा चुके है।
पुलिस के अनुसार, टाटीबंध स्थित काका ढ़ाबा के पास सुलभ शौचालय के पीछे दो व्यक्ति घूम रहे थे। वे प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन चिट्टा बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा आमानाका थाना पुलिस ने मौके पर छापा मारा। पुलिस को दोनों की तलाशी में प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन चिट्टा मिली थी।